RIL, HDFC Bank, Infosys के शेयर चढ़े; अच्छी-खासी बढ़त के साथ बंद हुए Sensex, Nifty

रिलायंस इंडस्ट्रीज एचडीएफसी एचडीएफसी बैंक और इन्फोसिस जैसी प्रमुख कंपनियों के शेयरों में तेजी से बुधवार को Sensex 304.38 अंक यानी 0.77 फीसद की बढ़त के साथ 39878.95 अंक के स्तर पर बंद हुआ। NSE Nifty 76.45 अंक की तेजी के साथ 11738.85 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

By Ankit KumarEdited By: Publish:Wed, 07 Oct 2020 04:24 PM (IST) Updated:Wed, 07 Oct 2020 06:15 PM (IST)
RIL, HDFC Bank, Infosys के शेयर चढ़े; अच्छी-खासी बढ़त के साथ बंद हुए Sensex, Nifty
Sensex पर Titan के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली। (PC: ANI)

मुंबई, पीटीआइ। रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक और इन्फोसिस जैसी प्रमुख कंपनियों के शेयरों में तेजी से बुधवार को Sensex 304.38 अंक यानी 0.77 फीसद की बढ़त के साथ 39,878.95 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह NSE Nifty 76.45 अंक यानी 0.66 फीसद की तेजी के साथ 11,738.85 अंक के स्तर पर बंद हुआ। Sensex पर Titan के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयर चार फीसद तक की बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं, बजाज ऑटो, मारुति, रिलायंस इंडस्ट्रीज, ओएनजीसी और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों में भी अच्छी-खासी बढ़त देखी गई।  

दूसरी ओर बजाज फाइनेंस, पावरग्रिड, टाटा स्टील, एनटीपीसी और सन फार्मा के शेयरों में गिरावट देखने को मिली।

(यह भी पढ़ेंः Aadhaar Card खो गया है, तो घर बैठें निकाल सकते हैं डिजिटल कॉपी, जानिए तरीका) 

LKP Securities के रिसर्च विभाग के प्रमुख एस रंगनाथन ने कहा, ''बाजार ने शुरुआत में ही खुद को रिकवर कर लिया था। RBI की द्विमासिक बैठक से पूर्व ऑटोमोबाइल कंपनियों की अगुवाई में बाजार में तेजी देखी गई।''

रिजर्व बैंक की नवगठित मौद्रिक नीति समीति (MPC) की तीन दिवसीय बैठक बुधवार को शुरू हुई। दर तय करने वाली समिति के निर्णय की घोषणा नौ अक्टूबर को होगी। 

रंगनाथन ने कहा कि 'हालांकि, बाजार में रौनक थोड़ी कम थी लेकिन सीमेंट और कुछ दवा कंपनियों के शेयरों में तेजी से बाजार हरे निशान में रहा।'  

कारोबारियों के मुताबिक भारतीय निवेशकों की नजर आने वाले समय में घरेलू वित्तीय पैकेज की संभावनाओं पर भी लगी हुई है। 

इसी बीच हांगकांग, टोक्यो और सिओल में बाजार मिश्रित रुख के साथ बंद हुए। वहीं, शंघाई में बुधवार को अवकाश था।

यूरोपीय बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट देखी जा रही है। 

इसी बीच ब्रेंट क्रूड 1.59 फीसद की गिरावट के साथ 41.97 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेंड कर रहा था। 

विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे टूटकर 73.33 के स्तर पर था।

chat bot
आपका साथी