Share Market: शुरुआती कारोबार में गिरावट का दौर, सेंसेक्स 250 और निफ्टी 60 अंक टूटा

Share Market नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी आज करीब 17 अंक की गिरावट के साथ 11661.25 पर खुला है। खबर लिखने तक निफ्टी न्यूनतम 11621.35 अंक तक गया।

By Pawan JayaswalEdited By: Publish:Thu, 27 Feb 2020 09:36 AM (IST) Updated:Thu, 27 Feb 2020 09:41 AM (IST)
Share Market: शुरुआती कारोबार में गिरावट का दौर, सेंसेक्स 250 और निफ्टी 60 अंक टूटा
Share Market: शुरुआती कारोबार में गिरावट का दौर, सेंसेक्स 250 और निफ्टी 60 अंक टूटा

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। हालांकि, सेंसेक्स आज गुरुवार को बढ़त के साथ खुला है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज 58.84 अंक की बढ़त के साथ 39,947.80 पर खुला है। खबर लिखे जाने तक यह न्यूनतम 39,674.84 अंक तक गया। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी आज करीब 17 अंक की गिरावट के साथ 11,661.25 पर खुला है। खबर लिखने तक निफ्टी न्यूनतम 11,621.35 अंक तक गया।

सेंसेक्स गुरुवार सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर शुरुआती कारोबार में 0.48 फीसद या 190.58 अंक की गिरावट के साथ 39,698.38 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी 0.46 फीसद या 53.65 अंक की गिरावट के साथ 11,624.85 पर कारोबार कर रहा था। इस समय पर निफ्टी-50 में 10 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर, 39 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर और एक कंपनी का शेयर बिना किसी बदलाव के कारोबार करते दिखा।

इन कंपनियों के शेयरों में तेजी

शुरुआती कारोबार में गुरुवार सुबह निफ्टी-50 में शामिल कंपनियों में से सबसे ज्यादा तेजी YES BANK, TITAN, NTPC, NESTLE INDIA और LARSEN & TOUBRO के शेयरों में देखी जा रही थी।

इन कंपनियों के शेयरों में गिरावट

शुरुआती कारोबार में गुरुवार सुबह निफ्टी-50 में शामिल कंपनियों में से CIPLA, HCL TECHNOLOGIES, JSW STEEL, HDFC BANK और WIPRO के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट दिखाई दी।

chat bot
आपका साथी