बढ़त के साथ खुले शेयर बाजार, सेंसेक्स 46 अंक और निफ्टी 12 अंक चढ़े

सेंसेक्स 46.91 अंकों की मजबूती के साथ 27,874.44 के स्तर पर और निफ्टी 12.60 अंकों की तेजी के साथ 8603.55 के स्तर पर कारोबार कर रहा है

By Surbhi JainEdited By: Publish:Fri, 30 Sep 2016 09:58 AM (IST) Updated:Fri, 30 Sep 2016 01:12 PM (IST)
बढ़त के साथ खुले शेयर बाजार, सेंसेक्स 46 अंक और निफ्टी 12 अंक चढ़े

नई दिल्ली। शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 46.91 अंकों की मजबूती के साथ 27,874.44 के स्तर पर और निफ्टी 12.60 अंकों की तेजी के साथ 8603.55 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

इंडेक्स की बात करें तो एफएमसीजी को छोड़ कर बाकी सभी सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी पीएसयू बैंक (1.38) और रियल्टी में (1.82 फीसदी) के इंडेक्स में देखने को मिल रही है। एफएमसीजी के इंडेक्स में 0.31 फीसदी की गिरावट दिख रही है।

वहीं, मिडकैप में 0.78 फीसदी और स्मॉलकैप के इंडेक्स में 1.18 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। दिग्गज शेयरों की बात करें तो निफ्टी में शुमार शेयरों में से 34 हरे निशान में और 16 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी ग्रासिम में 1.95 फीसदी, गेल 1.76 फीसदी, बैंक ऑफ बड़ौदा (1.36 फीसदी), इंफी (1.25 फीसदी) और ओएनजीसी (1.16 फीसदी) के शेयर्स में देखने को मिल रही है। वहीं, गिरावट अदानीपोर्ट्स (2.28 फीसदी), इंफ्रटेल (1.75 फीसदी), भारतीएयरटेल (1.62 फीसदी), सिपला (1.54 फीसदी) और कोल इंडिया (0.89 फीसदी) के शेयरों में है।

रुपए में दिखी मजबूती

शुक्रवार के कारोबारी सत्र में डॉलर के मुकाबले रुपया में स्थिरता देखने को मिली। शुक्रवार को रुपया पिछले स्तर 66.85 पर खुला है। जबकि, गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 39 पैसे गिरकर 66.85 के स्तर पर बंद हुआ था।

chat bot
आपका साथी