सेंसेक्स 300 अंक नीचे गिरा, निफ्टी 11,000 के स्तर पर कर रहा कारोबार

Share Market आज सोमवार को शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में गिरावट देखी जा रही है। सेंसेक्स करीब 100 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार करता दिख रहा है।

By Pawan JayaswalEdited By: Publish:Mon, 29 Jul 2019 09:51 AM (IST) Updated:Mon, 29 Jul 2019 01:11 PM (IST)
सेंसेक्स 300 अंक नीचे गिरा, निफ्टी 11,000 के स्तर पर कर रहा कारोबार
सेंसेक्स 300 अंक नीचे गिरा, निफ्टी 11,000 के स्तर पर कर रहा कारोबार
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। आज सोमवार को शेयर बाजार में गिरावट देखी जा रही है। सेंसेक्स करीब 280 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार करता दिख रहा है। वहीं निफ्टी, 108 अंक नीचे कारोबार कर रहा है। दोपहर 1 बजकर 4 मिनट पर सेंसेक्स 280 अंक गिरकर 37,602.01 पर वहीं निफ्टी 108 अंक कमजोर होकर 11,176.10 पर ट्रेड कर रहे हैं। निफ्टी के 50 शेयरों में से 7 हरे निशान पर और 43 लाल निशान पर कारोबार करते देखे गए। हालांकि, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज 160.43 अंकों की बढ़त के साथ 37,831.18 पर खुला। बाजार खुलने के बाद खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स गिरावट के कारण न्यूनतम 37,759.15 अंकों तक गया। उधर, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी आज 23.2 अकों की बढ़त के साथ 11,307.50 पर खुला। बाजार खुलने के बाद गिरावट के कारण खबर लिखे जाने तक यह न्यूनतम 11,229.70 अंकों तक गया। 

आज 9 बजकर 46 मिनट पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 32.93 अंकों की गिरावट के साथ 37,849.86 पर कारोबार कर रहा था। उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 9 बजकर 47 मिनट पर 27.90 अंकों की गिरावट के साथ 11,256.40 अंकों पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी की 50 कंपनियों में से 9 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर और 40 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर कारोबार करते दिखे।

इन कंपनियों के शेयरों में दिखी तेजी
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी की 50 कंपनियों में से सबसे अधिक तेजी ICICI BANK, HCL Technologies Limited, Tata Consultancy Services Limited, Tech Mahindra Limited और Infosys Limited के शेयरों में देखी जा रही है।

इन कंपनियों के शेयरों में दिखी गिरावट
वहीं, निफ्टी 50 में शामिल कंपनियों में से Indiabulls Housing Finance Limited, BAJAJ-AUTO, Vedanta Limited, Zee Entertainment Enterprises Limited और JSW Steel Limited कंपनियों के शेयरों में आज सबसे ज्यादा गिरावट देखी जा रही है।

भारतीय रुपया
आज सोमवार को डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये के मूल्य में 4 पैसे की गिरावट आई है। आज भारतीय रुपया एक डॉलर के मुकाबले 68.94 रुपये पर खुला। गौरतलब है कि शुक्रवार को रुपया एक डॉलर के मुकाबले 68.90 रुपये पर बंद हुआ था।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी