Share Market: सेंसेक्स में 670 और निफ्टी में 190 अंक की गिरावट, इन शेयरों को हुआ नुकसान

Share Market Nse का निफ्टी आज बुधवार को 48.05 अंक की बढ़त के साथ 11351.35 पर खुला है। खबर लिखने तक निफ्टी अधिकतम 11356.60 अंक तक गया।

By Pawan JayaswalEdited By: Publish:Wed, 04 Mar 2020 09:28 AM (IST) Updated:Wed, 04 Mar 2020 02:20 PM (IST)
Share Market: सेंसेक्स में 670 और निफ्टी में 190 अंक की गिरावट, इन शेयरों को हुआ नुकसान
Share Market: सेंसेक्स में 670 और निफ्टी में 190 अंक की गिरावट, इन शेयरों को हुआ नुकसान

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। शेयर मार्केट आज बुधवार को बढ़त के साथ खुला है। बीएसई का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज 92.57 अंक की बढ़त के साथ 38,715.72 पर खुला है। खबर लिखे जाने तक यह न्यूनतम 37,996.06 अंक तक गया। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी आज बुधवार को 48.05 अंक की बढ़त के साथ 11,351.35 पर खुला है। खबर लिखने तक निफ्टी न्यूनतम 11,082.15 अंक तक गया।

सेंसेक्स बुधवार को दो बजकर 15 मिनट पर 1.58 फीसद या 611.88 अंक की गिरावट के साथ 38,011.82 अंक पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 1.61 फीसद या 181.95 अंक की गिरावट के साथ 11,121.35 अंक पर कारोबार कर रहा था।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बुधवार सुबह 9 बजकर 22 मिनट पर शुरुआती कारोबार में 1.16 फीसद या 61.10 अंक की गिरावट के साथ 38,562.14 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी 0.29 फीसद या 33.05 अंक की गिरावट के साथ 11,270.25 पर कारोबार कर रहा था। इस समय पर निफ्टी-50 में 16 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर और 34 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर कारोबार करते दिखे।

इन शेयरों में तेजी

शुरुआती कारोबार में बुधवार सुबह निफ्टी-50 की कंपनियों के शेयरों में से BAJAJ-AUTO, ASIAN PAINT, UPL, TITAN और HCL TECHNOLOGIES के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिल रही थी।

इन शेयरों में गिरावट

शुरुआती कारोबार में बुधवार सुबह निफ्टी-50 में शामिल कंपनियों में से VEDANTA LIMITED, TATA MOTORS, ZEE ENTERTAINMENT ENTERPRISES, JSW STEEL और TATA STEEL के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट दिखाई दी।

भारतीय रुपया

भारतीय रुपया बुधवार को बढ़त के साथ खुला है। यह आज एक डॉलर के मुकाबले 22 पैसे की अच्छी-खासी बढ़त के साथ 73.07 पर खुला है। गौरतलब है कि रुपया पिछले सत्र में एक डॉलर के मुकाबले 73.29 पर बंद हुआ था।

क्रूड ऑयल

क्रूड ऑयल की कीमतों में बुधवार सुबह बढ़त देखने को मिल रही है। क्रूड ऑयल डब्ल्यूटीआई का वायदा भाव बुधवार सुबह 1.53 फीसद की बढ़त के साथ 47.91 डॉलर प्रति बैरल पर और ब्रेंट ऑयल का वायदा भाव 1.54 फीसद की बढ़त के साथ 52.64 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेंड कर रहा था।

chat bot
आपका साथी