कारोबारी हफ्ते के शुरुआत में सेंसेक्स 350 अंक मजबूत, निफ्टी 10400 के पार

कारोबारी सप्ताह के शुरुआत में घरेलू शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है।

By NiteshEdited By: Publish:Mon, 22 Oct 2018 09:52 AM (IST) Updated:Mon, 22 Oct 2018 12:38 PM (IST)
कारोबारी हफ्ते के शुरुआत में सेंसेक्स 350 अंक मजबूत, निफ्टी 10400 के पार
कारोबारी हफ्ते के शुरुआत में सेंसेक्स 350 अंक मजबूत, निफ्टी 10400 के पार

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। कारोबारी सप्ताह के शुरुआत में घरेलू शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स की शुरुआत करीब 370 अंक तेजी के साथ 34694 के स्तर पर हुई। वहीं, निफ्टी भी कारोबार के शुरू में 10400 के पार ​निकल गया। बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में भी तेजी का रुख है।

एचडीएफसी बैंक में 2.55 फीसद की तेजी है। एशियाई बाजारों में भी तेजी का रुख है, जिससे बाजार को सपोर्ट मिला है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में हल्की खरीदारी दिख रही है। बैंकिंग, फार्मा, मेटल, एफएमसीजी, ऑटो, कैपिटल गुड्स और पावर शेयरों में खरीदारी दिख रही है। दिग्गज शेयरों में इंडियाबुल्स हाउसिंग, बजाज फाइनेंस, आयशर मोटर्स, अदानी पोर्ट्स, गेल, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई, इंडसइंड बैंक और वेदांता 6.5-1.25 फीसद तक चढ़े हैं।

मिडकैप शेयरों की बात करें तो एमएंडएम फाइनेंशियल, एम्फैसिस, श्रीराम ट्रांसपोर्ट और एलएंडटी फाइनेंस 4.2-2.5 फीसद तक उछले हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में आरबीएल बैंक, रैमको सीमेंट, जेएसडब्ल्यू एनर्जी और ओरेकल फाइनेंशियल 6-0.7 फीसद तक गिरे हैं।

इस कारोबारी हफ्ते की शुरुआत में सोमवार को रुपया 2 पैसे मजबूत होकर डॉलर के मुकाबले 73.30 के भाव पर खुला। वहीं, कारोबार के दौरान यह 8 पैसे मजबूत होकर 73.24 प्रति डॉलर के स्तर पर आ गया। दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्रा की तुलना में डॉलर कमजोर हुआ है, इसके अलावा निर्यातकों की ओर से डॉलर की बिकवाली और विदेशी कोष के पूंजी प्रवाह से रुपये का सपोर्ट मिला है।

chat bot
आपका साथी