Opening Bell: शुरुआती कारोबार में गिरावट का दौर, निफ्टी 11,800 से नीचे

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक sensex 148.39 अंकों की गिरावट के साथ 39453.24 अंकों पर कारोबार कर रहा था।

By Pawan JayaswalEdited By: Publish:Fri, 21 Jun 2019 09:46 AM (IST) Updated:Fri, 21 Jun 2019 10:12 AM (IST)
Opening Bell: शुरुआती कारोबार में गिरावट का दौर, निफ्टी 11,800 से नीचे
Opening Bell: शुरुआती कारोबार में गिरावट का दौर, निफ्टी 11,800 से नीचे

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। शेयर बाजार में आज शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट देखने को मिली है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज करीब 7 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 39,608.25 पर खुला। खबर लिखे जाने तक यह अधिकतम 39,617.95 अंकों तक गया और उसके बाद से गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी आज 11,827.60 अंकों पर 4.15 अंकों की मामूली गिरावट के साथ खुला। वहीं भारतीय रुपया आज 31 पैसे की मंदी के साथ एक डॉलर के मुकाबले 69.75 पर खुला।

खबर लिखते समय 9 बजकर 38 मिनट पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 148.39 अंकों की गिरावट के साथ 39,453.24 अंकों पर कारोबार कर रहा था। उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 9 बजकर 33 मिनट पर 28.05 अंकों की गिरावट के साथ 11,803.70 अंकों पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी की 50 कंपनियों में से 21 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर व 29 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर कारोबार करते दिखे।

इन कंपनियों के शेयरों में दिखी तेजी

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में शामिल 50 कंपनियों में से सबसे अधिक तेजी UPL Limited, Adani Ports and Special Economic Zone Limited, Hindalco Industries Limited, Grasim Industries Limited और Vedanta Limited के शेयरों में देखी जा रही है।

निफ्टी में शामिल इन कंपनियों के शेयरों में गिरावट

निफ्टी 50 में शामिल कंपनियों में से Zee Entertainment Enterprises Limited, Yes Bank Limited, Tata Motors Limited, Indiabulls Housing Finance Limited, MARUTI और Zee Entertainment Enterprises Limited कंपनियों के शेयर लाल निशान के साथ कारोबार कर रहे थे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी