शेयर मार्केट की सपाट शुरुआत, Nifty और Sensex गिरावट के साथ कर रहे हैं कारोबार

सुबह 10 बजे बीएसई का सेंसेक्स 84.90 अंकों की गिरावट के साथ 39998 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

By Pawan JayaswalEdited By: Publish:Thu, 06 Jun 2019 10:24 AM (IST) Updated:Thu, 06 Jun 2019 10:31 AM (IST)
शेयर मार्केट की सपाट शुरुआत, Nifty और Sensex गिरावट के साथ कर रहे हैं कारोबार
शेयर मार्केट की सपाट शुरुआत, Nifty और Sensex गिरावट के साथ कर रहे हैं कारोबार

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ खुले। मौद्रिक नीति समिति की बैठक के कारण एनएसई का निफ्टी 12,000 से नीचे चल रहा है। सुबह 10 बजे बीएसई का सेंसेक्स 84.90 अंकों की गिरावट के साथ 39,998 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी भी सुबह 10 बजे 44.30 अंकों की गिरावट के साथ 11,977 पर कारोबार कर रहा था। 11 शेयर हरे निशान पर जबकि 39 शेयर लाल निशान पर कारोबार करते पाये गए।

बता दें कि, पिछला सेंसेक्स 40,083.54 पर बंद हुआ था जो कि, आज तेजी के साथ 40,136.43 पर खुला। खबर लिखे जाने तक यह अधिकतम 40,159.26 पर रहा था। सपाट शुरूआत करने के बाद हालांकि, बाजार में गिरावट देखी गई।

इन शेयरों में तेजी

बीएसई पर पावरग्रिड के शेयर में सर्वाधिक 2.43 फीसदी, हिंदुस्तान लीवर में 1.32 फीसदी, एशियन पेंट्स में 0.87 फीसदी, कोल इंडिया में 0.78 फीसदी और एनटीपीसी के शेयर में 0.37 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। वही, एनएसई पर पावरग्रिड के शेयर में 2.18 फीसदी, हिंदुस्तान लीवर लिमिटेड में 1.30 फीसदी, टाइटन में 1.25 फीदी, आईओसी में 1 फीसदी और एशियन पेंट में 0.81 फीसदी की तेजी देखी गई।

इन शेयरों में गिरावट

बीएसई पर यस बैंक के शेयर में सर्वाधिक 2.98 फीसदी, एसबीआई में 1.94 फीसीद, इंडसइंड बैंक में 1.60 फीसदी, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 1.43 फीसदी और हीरो मोटकॉर्प के शेयर में 1.09 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। जबकि, एनएसई पर गेल के शेयर में सर्वाधिक 8.78 फीसदी, इंडियाबुल हाउजिंग फाइनैंस में 5.29 फीसदी, यस बैंक में 3.08 फीसदी, अल्ट्रा सीमेंट में 2.41 फीसदी और ग्रासिम के शेयर में 2.22 फीसदी की गिरावट देखी गई।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी