शेयर बाजार में रिकॉर्ड कारोबार, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान में बंद

निफ्टी के 50 शेयरों में से 33 शेयर हरे निशान 16 लाल और 1 शेयर बिना बदलाव के बंद हुए।

By NiteshEdited By: Publish:Thu, 28 Nov 2019 04:09 PM (IST) Updated:Thu, 28 Nov 2019 04:09 PM (IST)
शेयर बाजार में रिकॉर्ड कारोबार, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान में बंद
शेयर बाजार में रिकॉर्ड कारोबार, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान में बंद

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 109.56 अंकों की बढ़त के साथ 41,130.17 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 53.60 अंकों की उछाल के साथ 12,154.30 पर बंद हुआ। निफ्टी के 50 शेयरों में से 33 शेयर हरे निशान, 16 लाल और 1 शेयर बिना बदलाव के बंद हुए। आज के कारोबार के दौरान सेंसेक्‍स ने 41,163.79 का स्‍तर छुआ जो एक नया रिकॉर्ड है। निफ्टी ने भी गुरुवार के कारोबारी सत्र में 12,158.80 का अबतक का उच्‍चतम स्‍तर छुआ। गुरुवार सुबह 140.93 अंकों की बढ़त के साथ 41,161.54 पर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी आज करीब 32 अंकों की बढ़त के साथ 12,132.10 पर खुला। 

कारोबार की समाप्ति पर रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 0.65 फीसद मजबूत हुआ। इससे कंपनी का बाजार पूंजीकरण 10 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया। सेंसेक्स के शेयरों में इंडस इंड को सर्वाधिक 2.68 फीसद का लाभ हुआ। आईसीआईसीआई बैंक भी 2.68 फीसद मजबूत हुआ। इसके अलावा येस बैंक, टाटा स्टील, एसबीआई, टीसीएस, एज एंड टी और इन्फोसिस में भी तेजी आयी। वहीं दूसरी तरफ हीरो मोटो कार्प, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, बजाज आटो, टाटा मोटर्स और मारुति नुकसान में रहे।

कारोबारियों के मुताबिक, विदेशी निवेशकों के सतत पूंजी प्रवाह और नवंबर माह के वायदा एवं विकल्प खंड में सौदों के निपटान को पूरा करने के लिए की गई लिवाली से भी बाजार में तेजी रही। एशिया के अन्य बाजारों में हांगकांग (चीन), टोक्यो (जापान), कोस्पी (दक्षिण कोरिया) और सियोल नुकसान में रहे। चीन के अमेरिका के खिलाफ पलटवार के रूप में कदम उठाने के बयान के बाद बाजारों में गिरावट रही।

chat bot
आपका साथी