सेंसेक्स में 300 अंकों से ज्यादा का उछाल, निफ्टी 11,800 के करीब हुआ बंद

हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ।

By NiteshEdited By: Publish:Tue, 25 Jun 2019 03:53 PM (IST) Updated:Tue, 25 Jun 2019 03:53 PM (IST)
सेंसेक्स में 300 अंकों से ज्यादा का उछाल, निफ्टी 11,800 के करीब हुआ बंद
सेंसेक्स में 300 अंकों से ज्यादा का उछाल, निफ्टी 11,800 के करीब हुआ बंद

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 312 अंको की बढ़त के साथ 39,435 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 97 अंक बढ़कर 11,797 पर बंद हुआ। निफ्टी के 50 शेयरों में से 35 हरे निशान और 15 लाल निशान पर बंद हुए। आज सुबह शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज 8.98 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 39,131.94 पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 18.65 अंकों की गिरावट के साथ खुला।

इन कंपनियों के शेयरों में दिखी तेजी
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में शामिल 50 कंपनियों में से सबसे अधिक तेजी भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड, ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड, वेदांता लिमिटेड, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड और JSW स्टील लिमिटेड के शेयरों में देखी गई।

इन कंपनियों के शेयर में गिरावट
सेंसेक्स के जिन शेयरों में गिरावट देखने को मिली उनमें यस बैंक, एशियन पेंट, इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा और टीसीएस शेयर शामिल रहे। 

रुपया और क्रूड ऑयल
भारतीय रुपया आज 3 पैसे की मजबूती के साथ एक डॉलर के मुकाबले 69.32 पर खुला। सोमवार को यह एक डॉलर के मुकाबले 69.35 पर बंद हुआ था। वहीं क्रूड ऑयल की कीमतें मंगलवार को स्थिर बनी रहीं। ईरान और अमेरिका के बीच संघर्ष और तनाव की स्थिति के बीच यह स्थिरता रही, लेकिन कच्चे तेल की मांग में संभावित गिरावट को लेकर चिंता का माहौल भी बना है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी