शुरुआती कारोबार में 162 अंक चढ़ा सेंसेक्स, निफ्टी 7700 के पार

आज शेयर बाजार में तेजी का रूख देखा गया। अंतरराष्‍ट्रीय बाजारों से मिले अच्छे संकेतों के कारण घरेलू शेयर बाजारों में बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स 311.22 प्वॉइंट बढ़कर 25,764.78 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 106 प्वॉइंट्स बढ़कर 7,823.00 पर बंद हुआ ।

By Shashi Bhushan KumarEdited By: Publish:Thu, 03 Sep 2015 09:41 AM (IST) Updated:Thu, 03 Sep 2015 04:27 PM (IST)
शुरुआती कारोबार में 162 अंक चढ़ा सेंसेक्स, निफ्टी 7700 के पार

मुंबई। आज शेयर बाजार में तेजी का रूख देखा गया। अंतरराष्ट्रीय बाजारों से मिले अच्छे संकेतों के कारण घरेलू शेयर बाजारों में बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स 311.22 प्वॉइंट बढ़कर 25,764.78 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 106 प्वॉइंट्स बढ़कर 7,823.00 पर बंद हुआ । इससे पहले, कोरोबार खुलने के समय बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 162 अंक यानि 0.6 फीसद की मजबूती के साथ 25,615 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 58 अंक यानि 0.75 फीसद की तेजी के साथ 7,775 के स्तर पर था।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। सीएनएक्स मिडकैप इंडेक्स 1 फीसद की बढ़त के साथ 12,850 के ऊपर नजर आ रहा है। वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स भी 1 फीसद की तेजी के साथ 10,850 के ऊपर पहुंच गया है। बीएसई के सभी सेक्टर इंडेक्स हरे निशान में नजर आ रहे हैं। लेकिन रियल्टी, कैपिटल गुड्स, फार्मा, मेटल और ऑयल एंड गैस शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी का रुझान है। बीएसई के रियल्टी, कैपिटल गुड्स, फार्मा, मेटल और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 2.2-0.9 फीसद की मजबूती आई है। बैंक निफ्टी करीब 0.75 फीसद बढ़कर 16,360 के ऊपर पहुंच गया है।

अंबुजा सीमेंट, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, हिंडाल्को, एनटीपीसी, पीएनबी, बैंक ऑफ बड़ौदा, एशियन पेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, सिप्ला, बीएचईएल, एसीसी, एलएंडटी, केर्न इंडिया, वेदांता, डॉ रेड्डीज, विप्रो, टाटा मोटर्स, एचसीएल टेक, टाटा पावर, ओएनजीसी, बीपीसीएल, भारती एयरटेल और एक्सिस बैंक जैसे दिग्गज शेयरों में 3.1-1 फीसद की मजबूती आई है। हालांकि एचयूएल, आइडिया सेल्यूलर, महिंद्रा एंड महिंद्रा और ल्यूपिन जैसे दिग्गज शेयरों में 2.2-0.25 फीसद की गिरावट दर्ज की गई है।

मिडकैप शेयरों में रिलायंस कैपिटल, इंडिया सीमेंट, जेएसडब्ल्यू एनर्जी, जेपी एसोसिएट्स और रिलायंस इंफ्रा सबसे ज्यादा 2-1.6 फीसद तक बढ़े हैं। हालांकि यूनिटेक, जुबिलेंट फूड और मैक्लॉयड रसेल जैसे मिडकैप शेयरों में 1.7-0.5 फीसद तक की गिरावट आई है।

स्मॉलकैप शेयरों में एप्टेक, एस्सार इंडस्ट्रीज, उज्जास, सिगनेट इंडस्ट्रीज और इमामी सबसे ज्यादा 12.9-5.3 फीसद तक उछले हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में गोल्ड लाइन, सनराइज एशियन, कास्टेक्स टेक, रसोया प्रोटीन्स और मैंगलोर केमिकल्स सबसे ज्यादा 5-4.25 फीसद तक गिरे हैं।

डॉलर के मुकाबले रुपये की कमजोर शुरुआत

गुरुवार के सत्र में रुपये की शुरुआत फिर से कमजोरी के साथ हुई है। डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे की कमजोरी के साथ 66.25 रुपये प्रति डॉलर पर खुला है। बुधवार के सत्र में डॉलर के मुकाबले रुपये में बढ़त देखने को मिली थी। दिन का कारोबार खत्म होने पर रुपया 3 पैसे बढ़कर 66.19 के स्तर पर बंद हुआ है।

बिजनेस सेक्शन की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी