सेंसेक्स 31 अंक बढ़कर बंद

भारतीय बाजारों में पिछले छह दिन से जारी गिरावट का दौर आज थम गया। शुरुआती कारोबार से ही सेंसेक्स में बढ़त दर्ज की गई। अंत में सेंसेक्स 31 अंक बढ़कर 26,591 के स्तर पर और निफ्टी 10 अंक की बढ़त के साथ 8060 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, बैंक-निफ्टी

By Edited By: Publish:Tue, 03 Nov 2015 09:25 AM (IST) Updated:Tue, 03 Nov 2015 04:01 PM (IST)
सेंसेक्स 31 अंक बढ़कर बंद

मुंबई। भारतीय बाजारों में पिछले छह दिन से जारी गिरावट का दौर आज थम गया। शुरुआती कारोबार से ही सेंसेक्स में बढ़त दर्ज की गई। अंत में सेंसेक्स 31 अंक बढ़कर 26,591 के स्तर पर और निफ्टी 10 अंक की बढ़त के साथ 8060 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, बैंक-निफ्टी में 0.1 फीसद की गिरावट देखी गई। दरअसल दिन भर अच्छी तेजी दिखाने के बाद दोपहर के कारोबारी सत्र के बाद बाजार की बढ़त गायब हो गई।

आज सेंसेक्स और निफ्टी में 0.5 फीसद से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली थी। आज के कारोबार में सेंसेक्स ने 26,732.24 का ऊपरी स्तर बनाया तो निफ्टी 8,100 के पार जाने में कामयाब हुआ। लेकिन अंत में सेंसेक्स और निफ्टी 0.1 फीसद की मामूली बढ़त के साथ बंद हुए हैं।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली है। सीएनएक्स मिडकैप इंडेक्स 0.4 फीसद बढ़कर 13,263.8 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स भी 0.4 फीसद की मजबूती के साथ 11,336 के स्तर पर बंद हुआ है।

कंज्यूमर ड्युरेबल्स, कैपिटल गुड्स और बैंकिंग शेयरों में बिकवाली से बाजार पर दबाव बना है। बीएसई के कंज्यूमर ड्युरेबल्स इंडेक्स में 0.7 फीसद और कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 0.5 फीसद की गिरावट दर्ज की गई है। बैंक निफ्टी 0.1 फीसद गिरकर 17,325.6 के स्तर पर बंद हुआ है जबकि दिन में बैंक निफ्टी 17,470 तक पहुंचा था। हालांकि आईटी, ऑयल एंड गैस और पावर शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है। बीएसई के आईटी इंडेक्स में करीब 1 फीसद, ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 0.8 फीसद और पावर इंडेक्स में 0.7 फीसद की तेजी आई है।

आज के कारोबारी सत्र में दिग्गज शेयरों में एनटीपीसी, पावर ग्रिड, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एसीसी, ओएनजीसी, हिंडाल्को और वेदांता सबसे ज्यादा 2.25-1.5 फीसद तक बढ़कर बंद हुए हैं। हालांकि एशियन पेंट्स, टाटा मोटर्स, अदानी पोर्ट्स, टाटा स्टील, ल्युपिन, भारती एयरटेल और एलएंडटी जैसे दिग्गज शेयर 1.9-1.2 फीसद तक कमजोर होकर बंद हुए हैं।

मिडकैप शेयरों में एम्टेक ऑटो, केआरबीएल, एचएमटी, ईआईडी पैरी और लक्ष्मी मशीन सबसे ज्यादा 14.3-5 फीसद तक उछलकर बंद हुए हैं। स्मॉलकैप शेयरों में निलकमल, नेस्को, सिकाल लॉजिस्टिक्स, वीसीयू डाटा और एक्सिसकेड्स सबसे ज्यादा 19.7-9.9 फीसद तक मजबूत होकर बंद हुए हैं।

संबंधित अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी