शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 250 अंक उछला, निफ्टी 8400 के पार

आज शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स और निफ्टी में 0.75 फीसद से ज्यादा तेजी आई है। फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 236 अंक यानि 0.9 फीसद की मजबूती के साथ 27941 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई

By Shashi Bhushan KumarEdited By: Publish:Thu, 30 Jul 2015 09:46 AM (IST) Updated:Fri, 31 Jul 2015 11:13 AM (IST)
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 250 अंक उछला, निफ्टी 8400 के पार

मुंबई। आज शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स और निफ्टी में 0.75 फीसद से ज्यादा तेजी आई है। फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 236 अंक यानि 0.9 फीसद की मजबूती के साथ 27941 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 57 अंक यानि 0.7 फीसद की बढ़त के साथ 8479 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। सीएनएक्स मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसद की मजबूती के साथ 13640 के ऊपर दिखाई दे रहा है। वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स भी 0.5 फीसद की मजबूती के साथ 11800 के बेहद करीब पहुंच गया है।

फार्मा, आईटी और ऑटो शेयरों में खरीदारी से बाजार में बढ़त देखने को मिल रही है। सीएनएक्स आईटी इंडेक्स में 0.75 फीसद की बढ़त दर्ज की गई है, तो बीएसई फार्मा इंडेक्स 1 फीसद तक बढ़ा है। बीएसई के ऑटो इंडेक्स में 0.9 फीसद की मजबूती आई है। बीएसई के सभी सेक्टर इंडेक्स हरे निशान में नजर आ रहे हैं।

बाजार में कारोबार के इस दौरान हीरो मोटो, आईसीआईसीआई बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, केर्न इंडिया, कोल इंडिया और डॉ रेड्डीज जैसे दिग्गज शेयरों में 1.9-1.6 फीसद की तेजी आई है। हालांकि कोटक महिंद्रा बैंक, पीएनबी, बीपीसीएल, एनएमडीसी, पावर ग्रिड और एलएंडटी जैसे दिग्गज शेयरों में 3.1-0.3 फीसद की कमजोरी आई है।

मिडकैप शेयरों में वक्रांगी, राजेश एक्सपोर्ट्स, ट्रेंट, इंडोको रेमेडीज और बैंक ऑफ महाराष्ट्र सबसे ज्यादा 6-2.8 फीसद तक उछले हैं। स्मॉलकैप शेयरों में गुजरात नैचुरल रिसोर्सेज, स्ट्रील स्ट्रिप्स व्हील, एंड्र्यू यूल, कामा होल्डिंग्स और वी-मार्ट रिटेल सबसे ज्यादा 15.9-7.2 फीसद तक बढ़े हैं।

बिजनेस सेक्शन की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी