दलाल स्ट्रीट को लगा पी-नोट्स का झटका,गिरावट जारी

सेंसेक्स 304.89 अंक की गिरावट के साथ 25,399.72 पर और निफ्टी 86.75 अंक की गिरावट के साथ 7,800 अंक पर बंद हुअा।

By Sanjeev TiwariEdited By: Publish:Thu, 19 May 2016 03:58 PM (IST) Updated:Thu, 19 May 2016 10:24 PM (IST)
दलाल स्ट्रीट को लगा पी-नोट्स का झटका,गिरावट जारी

मुंबई, प्रेट्र। भाजपा की असम में चुनावी जीत के बावजूद पी-नोट्स से जुड़े नियम सख्त किए जाने की चिंता शेयर बाजार पर भारी पड़ी। इसकी वजह से निवेशकों ने गुरुवार को जमकर बिकवाली की। इस दिन बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स 304.89 अंक यानी 1.19 फीसद लुढ़ककर 25399.72 पर बंद हुआ। बीते दिन भी यह संवेदी सूचकांक 69 अंक फिसला था। इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई का निफ्टी भी 86.75 अंक यानी 1.10 फीसद फिसलकर 7783.40 पर बंद हुआ।

भारतीय जनता पार्टी शानदार चुनावी प्रदर्शन करते हुए असम में सरकार बनाने जा रही है। इसके अलावा केरल में भी भाजपा अपना खाता खोलने में कामयाब रही है। मगर सेबी के चेयरमैन यूके सिन्हा ने यह कहकर निवेशकों को सन्न कर दिया कि बाजार नियामक पार्टिसिपेटरी नोट्स (पी-नोट्स) से जुड़े नियमों को सख्त बनाएगा। इससे दलाल स्ट्रीट का माहौल पूरी तरह नकारात्मक हो गया। इसके साथ ही मजबूत आर्थिक आंकड़ों को देखते हुए अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की ओर से जून में ब्याज दर बढ़ाने के संकेत मिले हैं। इससे भी बाजार में मंदडि़यों को हावी होने का मौका मिल गया।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स इस दिन 25713.84 अंक पर मजबूत खुला। ऊंचे में 25714.56 अंक तक गया। बाद में बिकवाली के दबाव में यह सूचकांक एक समय 25351.99 अंक के निचले स्तर को छू गया। कैपिटल गुड्स, एफएमसीजी, मेटल, एनर्जी और फाइनेंस कंपनियों के शेयरों पर बिकवाली की ज्यादा मार पड़ी। खास बात यह है कि इस दिन बीएसई में कुल कारोबार बढ़कर 5195 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दिन सेंसेक्स की तीस कंपनियों में 24 के शेयर गिरे, जबकि छह मामूली बढ़त के साथ बंद हुए।

रुपया दो माह के निचले स्तर पर

मुंबई । बैंकों और आयातकों की ओर से बढ़ती डॉलर की मांग की वजह से रुपये में लगातार छठे सत्र गिरावट आई। अन्य मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती और शेयर बाजार की गिरावट ने भी रुपये को कमजोर बनाया। यही वजह है कि अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में गुरुवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 39 पैसे टूट गया। इस दिन भारतीय मुद्रा दो माह के निचले स्तर 67.37 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुई।

पढ़ेंः औंधे मुंह गिरा शेयर बाजार, सेंसेक्स में 330 अंकों की गिरावट

chat bot
आपका साथी