Share Market Today: बढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स में 86 अंकों की तेजी

वहीं निफ्टी में भी 17 अंकों की बढ़ोतरी देखी गई जिससे आज घरेलू बाजार में तेजी की संभावना है।

By NiteshEdited By: Publish:Wed, 26 Aug 2020 09:34 AM (IST) Updated:Wed, 26 Aug 2020 09:34 AM (IST)
Share Market Today: बढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स में 86 अंकों की तेजी
Share Market Today: बढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स में 86 अंकों की तेजी

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को शेयर बाजार तेजी के साथ खुला। सेंसेक्स 86.30 अंक की बढ़ोतरी के साथ 38,930.18 के पार खुला। वहीं, निफ्टी में भी 17 अंकों की बढ़ोतरी देखी गई, जिससे आज घरेलू बाजार में तेजी की संभावना है।

सुबह 9:50 बजे सेंसेक्स के शेयरों का हाल


मंगलवार को बैंकिंग और ऑटोमोबाइल सेक्टर की कंपनियों में लिवाली के दम पर Sensex और Nifty कारोबार के आखिर में मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। सप्ताह के दूसरे कारोबारी सत्र में BSE का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 44.80 अंक यानी 0.12 फीसद की बढ़त के साथ 38843.88 अंक पर बंद हुआ। दूसरी ओर NSE Nifty 5.80 अंक यानी 0.05 फीसद की तेजी के साथ 11472.30 अंक के स्तर पर बंद हुआ। सेक्टोरल इंडेक्स की बात की जाए तो बैंक और ऑटो को छोड़कर अन्य सूचकांक लाल निशान के साथ बंद हुए।

Sensex opens at 38,930.18; up by 86.30 points. pic.twitter.com/Ngs0AAcJqG— ANI (@ANI) August 26, 2020

मंगलवार को दुनियाभर के बाजारों में गिरावट देखने को मिली। अमेरिकी बाजार डाउ जोंस 0.21 फीसद की गिरावट के साथ 60.02 अंक नीचे 28,248.40 पर बंद हुआ था। वहीं, अमेरिका के दूसरे बाजार नैस्डैक 0.82 फीसद बढ़त के साथ 95.63 अंक ऊपर 11,721.80 पर बंद हुआ था। 

chat bot
आपका साथी