दलाल स्ट्रीट में तेजी का सिलसिला बरकरार

मुंबई। विदेशी निवेश को आकर्षित करने के लिए सरकार की ओर से उठाए गए कदमों के अलावा कंपनियों के जोरदार तिमाही नतीजों से उत्साहित निवेशकों ने शेयरों में चौतरफा लिवाली की। इससे दलाल स्ट्रीट में गुरुवार को लगातार आठवें सत्र में तेजी का सिलसिला बना रहा। बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स 124.52 अंक चढ़कर नए शिखर 26,271.85 अंक पर बंद हुआ।

By Edited By: Publish:Thu, 24 Jul 2014 10:48 AM (IST) Updated:Thu, 24 Jul 2014 10:15 PM (IST)
दलाल स्ट्रीट में तेजी का सिलसिला बरकरार

मुंबई। विदेशी निवेश को आकर्षित करने के लिए सरकार की ओर से उठाए गए कदमों के अलावा कंपनियों के जोरदार तिमाही नतीजों से उत्साहित निवेशकों ने शेयरों में चौतरफा लिवाली की। इससे दलाल स्ट्रीट में गुरुवार को लगातार आठवें सत्र में तेजी का सिलसिला बना रहा। बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स 124.52 अंक चढ़कर नए शिखर 26,271.85 अंक पर बंद हुआ। आठ सत्रों में यह संवेदी सूचकांक 1,265 अंक की बढ़त ले चुका है। इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 34.85 अंक सुधरकर 7,830.60 अंक पर पहुंच गया।

विश्लेषकों के मुताबिक विदेशी बाजारों में तेजी का असर भी घरेलू बाजार की कारोबारी धारणा पर पड़ा। सेंसेक्स में खासा वजन रखने वाली कंपनियों आइटीसी, इन्फोसिस, रिलायंस जैसे शेयरों में तेजी बनी हुई है। बीमा क्षेत्र में एफडीआइ की सीमा बढ़ाने के फैसले को इस दिन कैबिनेट ने हरी झंडी दी। साथ ही रेलवे और रक्षा क्षेत्र में भी एफडीआइ पर ढील देने के स्पष्ट संकेत दिए। इसने निवेशकों का मनोबल बढ़ाया।

तीस शेयरों वाला सेंसेक्स इस दिन 26,188.50 अंक पर मजबूत खुला। इसका निचला स्तर 26,077.70 अंक रहा। अंतिम कारोबारी घंटों में इसने अपना ऊंचा स्तर 26,292.66 अंक छुआ। बीएसई के सूचकांकों में निवेशकों ने मेटल, आइटी और एफएमसीजी कंपनियों के शेयरों में दिलचस्पी ली, जबकि कंज्यूमर ड्यूरेबल, फर्मा कंपनियों के शेयरों में निवेशकों ने मुनाफावसूली की। सेंसेक्स की तीस कंपनियों में 21 के शेयर बढ़े, वहीं नौ में गिरावट दर्ज की गई।

chat bot
आपका साथी