सेंसेक्स 28 अंक और चढ़ा

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 27.82 अंक की बढ़त के साथ 25844.18 पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 0.05 अंक बढ़कर 7914.75 अंक पर बंद हुआ।

By Atul GuptaEdited By: Publish:Wed, 20 Apr 2016 09:32 AM (IST) Updated:Wed, 20 Apr 2016 07:01 PM (IST)
सेंसेक्स 28 अंक और चढ़ा

मुंबई, प्रेट्र। दिन भर की उठापटक के बावजूद दलाल स्ट्रीट बुधवार को लगातार पांचवें सत्र में तेजी दर्ज करने में कामयाब रही। इस दिन बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स 27.82 अंक की बढ़त के साथ 25844.18 पर बंद हुआ। यह सूचकांक बीते चार सत्रों में 1143 अंक उछल चुका है। इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 0.05 अंक बढ़कर 7914.75 अंक पर बंद हुआ।

बीएसई का तीस शेयरों वाला सेंसेक्स इस दिन 25942.34 अंक पर मजबूत खुला। इसका निचला स्तर 25716.81 अंक रहा। सत्र के दौरान ऊंचे में यह सूचकांक 25956.34 अंक तक गया। सेंसेक्स की तीस कंपनियों में 20 कंपनियों के शेयर फायदे में रहे, जबकि 10 में हानि दर्ज हुई।

रुपये में 33 पैसे की मजबूती
मुंबई : बैंकों और निर्यातकों की डॉलर बिकवाली के चलते रुपये में लगातार दूसरे दिन बढ़त दर्ज हुई। अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में बुधवार को डॉलर की तुलना में रुपया 33 पैसे मजबूत हुआ। भारतीय मुद्रा 66.23 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुई। अन्य मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की कमजोरी भी रुपये की मजबूती में मददगार बनी।

नई दिल्ली,(पीटीआई) एशियाई बाजारों और घरेलू क्षेत्रों से मिल रहे मजबूत आर्थिक संकेतों के बीच आज भी शेयर बाजार में मजबूती नजर आई। हालांकि बाजार में खरीददारी को लेकर कोई खास माहौल नहीं बन पाया। दिन में एख समय ऐसा आया जब सेंसेक्स में गिरावट भी नजर आने लगी लेकिन कारोबारी सत्र के आखिरी घंटे में बाजार ने खुद को संभाला और सेंसेक्स ने 27 अंकों की बढ़त हासिल की वहीं निफ्टी भी 7900 के उपर बना हुआ है।

दिन का कारोबार खत्म होने तक बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 27.82 अंकों की बढ़त के साथ 25,844.18 के स्तर पर कारोबार कर रहा है वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 0.05 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 7914.18 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

पढ़ें- मॉनसून बेहतर रहा तो साल के अंत तक सेंसेक्स पहुंचेगा 35000 के पार!

chat bot
आपका साथी