सेंसेक्स में 275 अंकों का जबरदस्त उछाल, निफ्टी भी 91 अंक चढ़ा

सेंसेक्स 275.37 अंकों की बढ़त के साथ 24,952.74 के स्तर पर कारोबार कर रहा है वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 91.80 की बढ़त के साथ 7604.35 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

By Atul GuptaEdited By: Publish:Fri, 18 Mar 2016 09:33 AM (IST) Updated:Fri, 18 Mar 2016 03:47 PM (IST)
सेंसेक्स में 275 अंकों का जबरदस्त उछाल, निफ्टी भी 91 अंक चढ़ा

नई दिल्ली। अमेरिकी और एशियाई बाजारों में आई तेजी से आज भारतीय शेयर बाजार भी रौनक देखने को मिली। शुरूआती कारोबार के साथ ही बाजार में तेजी का अनुमान लगाया जा रहा था और ठीक उसी दिशा में आगे बढ़ते हुए मजबूत खरीददारी के बीच सेंसेक्स ने 275 अंकों की जबरदस्त उछाल प्राप्त की वही निफ्टी भी 91 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ।

दिन का कारोबार खत्म होने तक 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 275.37 अंकों की बढ़त के साथ 24,952.74 के स्तर पर कारोबार कर रहा है वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 91.80 की बढ़त के साथ 7604.35 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

आज रूपये की कीमत में भी मामूली सुधार देखने को मिला । फिलहाल एक डॉलर के बदले रूपये की कीमत 66.59 रूपये बनी हुई है।

पढ़ें- डॉलर के मुकाबले 5 पैसे टूटा रूपया, सेंसेक्स में भी गिरावट जारी

chat bot
आपका साथी