Sensex गिरावट के साथ बंद, बैंकिंग स्टॉक टूटे, ICICI Bank, Axis Bank सहित इन कंपनियों के शेयर गिरे

Sensex पर ICICI Bank के शेयर सबसे अधिक दो फीसद तक टूट गए। (PC PTI)

By Ankit KumarEdited By: Publish:Thu, 03 Sep 2020 04:23 PM (IST) Updated:Thu, 03 Sep 2020 04:23 PM (IST)
Sensex गिरावट के साथ बंद, बैंकिंग स्टॉक टूटे, ICICI Bank, Axis Bank सहित इन कंपनियों के शेयर गिरे
Sensex गिरावट के साथ बंद, बैंकिंग स्टॉक टूटे, ICICI Bank, Axis Bank सहित इन कंपनियों के शेयर गिरे

मुंबई, पीटीआइ। बैंकिंग स्टॉक के टूटने से घरेलू शेयर बाजार गुरुवार को गिरावट के साथ बंद हुए। हरे निशान में खुलने के बावजूद BSE Sensex 95.09 अंक या 0.24 फीसद की गिरावट के साथ 38,990.94 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह NSE Nifty 7.55 अंक या 0.07 फीसद की गिरावट के साथ 11,527.45 अंक के स्तर पर बंद हुआ। Sensex पर ICICI Bank के शेयर सबसे अधिक दो फीसद तक टूट गए। इसके अलावा भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक और पावरग्रिड के शेयरों में भी अच्छी-खासी गिरावट देखने को मिली। दूसरी ओर टाइटन, टेक महिंद्रा, नेस्ले, मारुति, सन फार्मा और एशियन पेंट्स के शेयरों में तेजी देखने को मिली।

आनन्द राठी में इक्विटी रिसर्च (फंडामेंटल) विभाग के प्रमुख नरेंद्र सोलंकी ने कहा कि वैश्विक स्तर पर मिले-जुले रुख के चलते घरेलू बाजारों बढ़त के साथ खुले। हालांकि, अगस्त के सर्विस सेक्टर की पीएमआई के आंकड़े सामने आने के बाद बाजार में गिरावट देखी गई।

इंडिया सर्विसेज बिजनेस एक्टिविटी इंडेक्स जुलाई के 34.2 के मुकाबले अगस्त में 41.8 के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि, इसके बावजूद देश का सर्विसेज सेक्टर पिछले महीने भी संकुचन में रहा। इसकी वजह यह है कि कोविड-19 महामारी को रोकने के लिए लागू पाबंदियों से मांग और बिजनेस ऑपरेशन पर विपरीत प्रभाव देखने को मिला है।

शंघाई और हांगकांग में शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। दूसरी ओर टोक्यो और सिओल में बाजार में बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं, यूरोपीय बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी देखने को मिल रही है। 

विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 44 पैसे की तेज गिरावट के साथ 73.47 के स्तर पर पहुंच गया।

chat bot
आपका साथी