कर्ज को इक्विटी में बदलेगी जेट, 15 फीसद हिस्सेदारी ले सकती है SBI: रिपोर्ट

विमानन कंपनी का कहना था कि वो ऐसा अपनी वित्तीय समस्याओं को सुलझाने के प्रयासों के तहत करेगा

By Praveen DwivediEdited By: Publish:Tue, 29 Jan 2019 04:01 PM (IST) Updated:Wed, 30 Jan 2019 08:49 AM (IST)
कर्ज को इक्विटी में बदलेगी जेट, 15 फीसद हिस्सेदारी ले सकती है SBI: रिपोर्ट
कर्ज को इक्विटी में बदलेगी जेट, 15 फीसद हिस्सेदारी ले सकती है SBI: रिपोर्ट
नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। नकदी संकट से जूझ रही विमानन कंपनी जेट एयरवेज की ओर से कर्ज के बदले शेयर जारी (इक्विटी स्वैप) करने की सहमति के बाद स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने विमानन कंपनी जेट एयरवेज में 15 फीसद हिस्सेदारी खरीदने की तैयारी शुरू कर दी है। एक मीडिया रिपोर्ट के हवाले से यह जानकारी सामने आई है।

जेट एयरवेज ने सोमवार को कहा था कि वो मौजूदा कर्ज को इक्विटी में बदलने के लिए, और पैसा जुटाने के लिए एवं कर्जदाताओं को यह अधिकार देने के लिए कि वो बोर्ड में अपना निदेशक नामित कर सकें के लिए अगले महीने शेयरधारकों की मंजूरी मांगेगी। विमानन कंपनी का कहना था कि वो ऐसा अपनी वित्तीय समस्याओं को सुलझाने के प्रयासों के तहत करेगा।

अगर बात बन जाती है तब जेट में कर्जदाताओं की हिस्सेदारी बढ़कर 30 फीसद और एतिहाद की हिस्सेदारी बढ़कर 40 फीसद हो जाएगी। वर्तमान में विमानन कंपनी में एतिहाद की हिस्सेदारी 24 फीसद की है।

chat bot
आपका साथी