SBI, PNB और अन्य सरकारी बैंकों की इन शाखाओं पर लग सकता है ताला, जारी हुआ अलर्ट

एसबीआई पहले से ही अपनी छह विदेशी शाखाओं को बंद कर चुका है

By Praveen DwivediEdited By: Publish:Mon, 23 Jul 2018 12:21 PM (IST) Updated:Mon, 23 Jul 2018 07:09 PM (IST)
SBI, PNB और अन्य सरकारी बैंकों की इन शाखाओं पर लग सकता है ताला, जारी हुआ अलर्ट
SBI, PNB और अन्य सरकारी बैंकों की इन शाखाओं पर लग सकता है ताला, जारी हुआ अलर्ट

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। देश के कई सरकारी बैंक जिनमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, आईडीबीआई बैंक और बैंक ऑफ इंडिया शामिल हैं, विदेश स्थित अपनी एक तिहाई बैंक शाखाओं पर ताला लगा सकते हैं।

लागत को कम करने और पूंजी को संरक्षित करने के उद्देश्य से, सरकारी बैंकों ने यह फैसला किया है कि वो अपनी 216 विदेशी बैंक शाखाओं में से 70 को बंद कर देंगे। यह जानकारी एक मीडिया रिपोर्ट के हवाले से सामने आई है। ओमान और संयुक्त अरब अमीरात जैसे खाड़ी देशों में बने रेमिटेंस कार्यालय, जो आवश्यक राजस्व उत्पन्न नहीं कर रहे हैं, उन्हें बंद किया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक बैंकों ने अपने नॉन कोर एसेट्स (बैंकिंग के इतर काम करने वाली) की बिक्री शुरू कर दी है, गैर जरूरी शाखाओं को बंद कर दिया है और पूंजी को कम करने के लिए अन्य कदम उठाए हैं। उन्होंने 37 विदेशी बैंक शाखाओं में संचालन बंद कर दिया है और इस साल के अंत तक 60 से 70 अन्य शाखाओं को बंद किया जाना है। जिन शाखाओं पर ताला लगाया जाना है वो पूर्ण रूप से काम करने वाली बैंक शाखाएं, प्रतिनिधित्व कार्यालय और रेमिटेंस कार्यालय हैं।

गौरतलब है कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई), जो पहले से ही छह विदेशी शाखाओं को बंद कर चुका है, ने फ्रांस और श्रीलंका में अपनी शाखाओं को प्रतिनिधि कार्यालयों में बदल दिया है। एसबीआई अपनी नौ अन्य शाखाओं को बंद करने की तैयारी में है।

chat bot
आपका साथी