एसबीआइ से होम लोन सिर्फ 10 दिनों में

देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआइ) ने घर तक सेवाएं उपलब्ध कराने और होम लोन आवेदन प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए नई पहल की है। बैंक ने इस पहल को 'प्रोजेक्ट तत्काल' नाम दिया है। इसके तहत आवेदन तथा संबंधित दस्तावेज प्राप्त होने के 10 दिन

By Edited By: Publish:Sun, 05 Jul 2015 12:37 AM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2015 05:48 AM (IST)
एसबीआइ से होम लोन सिर्फ 10 दिनों में

मुंबई। देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआइ) ने घर तक सेवाएं उपलब्ध कराने और होम लोन आवेदन प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए नई पहल की है। बैंक ने इस पहल को 'प्रोजेक्ट तत्काल' नाम दिया है। इसके तहत आवेदन तथा संबंधित दस्तावेज प्राप्त होने के 10 दिन के भीतर कर्ज दिया जाएगा।

इससे बैंक से कर्ज लेने में लगने वाले समय में कमी आएगी। बैंक ने होम लोन आवेदनों को तत्काल ई-मंजूरी के लिए हाल ही में ऑनलाइन कस्टमर अक्वीजिशन सोल्यूशन (ओसीएएस) पेश किया है। बैंक के होम लोन ग्राहकों की संख्या तीस लाख से ज्यादा है। एसबीआइ ने 16,60,000 करोड़ रुपये का कर्ज दिया हुआ है।

संबंधित अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी