सऊदी अरब दिसंबर से घटाएगा तेल का उत्पादन

सऊदी अरब ने रविवार को कहा कि वह अगले महीने से तेल का उत्पादन घटाएगा

By Pramod Kumar Edited By: Publish:Mon, 12 Nov 2018 09:22 AM (IST) Updated:Mon, 12 Nov 2018 09:22 AM (IST)
सऊदी अरब दिसंबर से घटाएगा तेल का उत्पादन
सऊदी अरब दिसंबर से घटाएगा तेल का उत्पादन

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। कच्चे तेल के सबसे बड़े निर्यातक सऊदी अरब ने रविवार को कहा कि वह अगले महीने से तेल का उत्पादन घटाएगा। सऊदी अरब के ऊर्जा मंत्री खालिद अल-फालिह ने कहा कि उनका देश दिसंबर से आपूर्ति में पांच लाख बैरल रोजाना तक की कटौती करेगा।

तेल की घटती कीमतों को फिर से बढ़ाने के लिए दुनिया के प्रमुख तेल उत्पादकों की एक अहम बैठक से पहले सऊदी अरब का यह फैसला महत्वपूर्ण है। ओपेक और गैर-ओपेक तेल उत्पादक देशों की बैठक से पहले हालांकि फालिह ने कहा कि अब तक व्यापक तौर पर उत्पादन कटौती पर कोई आम सहमति नहीं बन पाई है।

अक्टूबर के शुरू में कच्चे तेल की कीमत चार साल के ऊपरी स्तर पर पहुंच गई थी। इसके बाद अधिक आपूर्ति और कम मांग की आशंकाओं के कारण महज एक महीने में तेल की कीमत में 20 फीसद तक की गिरावट दर्ज की गई है। मंत्री ने कहा कि अबूधाबी में मंत्रिस्तरीय संयुक्त समिति की बैठक में फैसला नहीं लिया जाएगा, बल्कि दिसंबर के शुरू में वियना में होने वाली मंत्रीस्तरीय बैठक के लिए सिफारिश तैयार की जाएगी।

chat bot
आपका साथी