रुपया 15 महीने के निचले स्तर पर, समझिए आपको इस कमजोरी से होंगे कौन से नुकसान

डॉलर के मुकाबले रुपए मेें आने वाली कमजोरी आम आदमी के लिए नुकसानदेह होती है

By Surbhi JainEdited By: Publish:Mon, 07 May 2018 11:26 AM (IST) Updated:Wed, 09 May 2018 08:05 AM (IST)
रुपया 15 महीने के निचले स्तर पर, समझिए आपको इस कमजोरी से होंगे कौन से नुकसान
रुपया 15 महीने के निचले स्तर पर, समझिए आपको इस कमजोरी से होंगे कौन से नुकसान

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। सोमवार के कारोबारी सत्र में भारतीय रुपये ने मजबूत शुरुआत की। डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे की मजबूती के साथ 66.82 के स्तर पर खुला। लेकिन कारोबार के कुछ देर बाद ही रुपये में गिरावट देखने को मिली है। डॉलर के मुकाबले रुपया 40 पैसे टूटकर 67.05 के स्तर पर आ गया। रुपये का यह स्तर बीते 15 महीने का निचला स्तर है। आखिरी बार रुपये का यह स्तर फरवरी 2017 को देखा गया था। बीते शुक्रवार को रुपया 22 पैसे टूटकर 66.86 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ था।

अब समझिए रुपये की इस कमजोरी से आम आदमी की जेब पर क्या असर पड़ेगा.....

रुपये के कमजोर होने से आम आदमी को होते हैं ये 4 नुकसान:

महंगा होगा विदेश घूमना: रुपए के कमजोर होने से अब विदेश की यात्रा आपको थोड़ी महंगी पड़ेगी क्योंकि आपको डॉलर का भुगतान करने के लिए ज्यादा भारतीय रुपए खर्च करने होंगे। फर्ज कीजिए अगर आप न्यूयॉर्क की हवाई सैर के लिए 3000 डॉलर की टिकट भारत में खरीद रहे हैं तो अब आपको पहले के मुकाबले ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे।

विदेश में बच्चों की पढ़ाई होगी महंगी: अगर आपका बच्चा विदेश में पढ़ाई कर रहा है तो अब यह भी महंगा हो जाएगा। अब आपको पहले के मुकाबले थोड़े ज्यादा पैसे भेजने होंगे। यानी अगर डॉलर मजबूत है तो आपको ज्यादा रुपए भेजने होंगे। तो इस तरह से विदेश में पढ़ रहे बच्चों की पढ़ाई भारतीय अभिभावकों को परेशान कर सकती है।

क्रूड ऑयल होगा महंगा तो बढ़ेगी महंगाई: डॉलर के मजबूत होने से क्रूड ऑयल भी महंगा हो जाएगा। यानि जो देश कच्चे तेल का आयात करते हैं, उन्हें अब पहले के मुकाबले (डॉलर के मुकाबले) ज्यादा रुपए खर्च करने होंगे। भारत जैसे देश के लिहाज से देखा जाए तो अगर क्रूड आयल महंगा होगा तो सीधे तौर पर महंगाई बढ़ने की संभावना बढ़ेगी।

डॉलर में होने वाले सभी पेमेंट महंगे हो जाएंगे: वहीं अगर डॉलर कमजोर होता है तो डॉलर के मुकाबले भारत जिन भी मदों में पेमेंट करता है वह भी महंगा हो जाएगा। यानी उपभोक्ताओं के लिहाज से भी यह राहत भरी खबर नहीं है।

chat bot
आपका साथी