RIL Q1 Result: जून तिमाही में समेकित शुद्ध लाभ 6.8% बढ़ा, राजस्व में 21% की वृद्धि

रिलायंस ने एक साल पहले की समान अवधि में 9459 करोड़ रुपये का करपश्चात लाभ (पीएटी) कमाया था। क्रमानुसार इसमें 2.48 फीसद की गिरावट दर्ज की गई है।

By NiteshEdited By: Publish:Fri, 19 Jul 2019 07:04 PM (IST) Updated:Sat, 20 Jul 2019 10:18 AM (IST)
RIL Q1 Result: जून तिमाही में समेकित शुद्ध लाभ 6.8% बढ़ा, राजस्व में 21% की वृद्धि
RIL Q1 Result: जून तिमाही में समेकित शुद्ध लाभ 6.8% बढ़ा, राजस्व में 21% की वृद्धि

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) ने शुक्रवार को अपनी पहली तिमाही का नतीजा घोषित किया। कंपनी ने पहली तिमाही में सालाना आधार पर कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 10,104 करोड़ रुपये यानी 6.8 फीसद की वृद्धि दर्ज की है। रिलायंस ने एक साल पहले की समान अवधि में 9,459 करोड़ रुपये का करपश्चात लाभ (पीएटी) कमाया था। क्रमानुसार इसमें 2.48 फीसद की गिरावट दर्ज की गई है। पिछली तिमाही (अप्रैल-मार्च अवधि) में यह संख्या 10,362 करोड़ रुपये थी। रिलायंस जियो का शुद्ध लाभ वित्‍त वर्ष 2019-20 की पहली तिमाही में 45.6 फीसद बढ़कर 891 करोड़ रुपए रहा।

पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 133,069 करोड़ रुपये के मुकाबले परिचालन से राजस्व 161,349 करोड़ रुपये रहा है, जिसमें 21.2 फीसद की वृद्धि हुई है। समीक्षाधीन तिमाही में मूल आय प्रति शेयर (ईपीएस) 17.05 रुपये पर आ गया है, जो एक साल पहले की अवधि में रजिस्टर्ड 15.97 रुपये था।

एमके ग्लोबल ने क्रम के आधार पर आरआईएल के ईबीआईटीडीए/पीएटी को क्रमश: 19,900 करोड़/10,100 करोड़ रुपये, क्रमशः 5 फीसद/3 फीसद, अनुमानित किया था। वर्ष दर वर्ष के आधार पर ईबीआईटीडीए 4 फीसद गिरने का अनुमान लगाया गया था, जबकि टैक्स के बाद लाभ 6.7 फीसद बढ़ने की संभावना है। पहली तिमाही में RIL का ग्रॉस रिफाइनिंग मार्जिन (जीआरएम) 8.1 डॉलर प्रति बैरल रहा, जो सिंगापुर कॉम्‍प्‍लेक्‍स मार्जिन 4.6 डॉलर प्रति बैरल से लगभग दोगुना है।

chat bot
आपका साथी