नवंबर में बढ़े खाने पीने की चीजों के दाम, खुदरा महंगाई 15 महीनों की ऊंचाई पर

नवंबर महीने के दौरान भी महंगाई में तेज इजाफा हुआ है और इसने आम आदमी को राहत न देकर उसकी मुश्किलें बढ़ाई हैं

By Praveen DwivediEdited By: Publish:Tue, 12 Dec 2017 05:52 PM (IST) Updated:Tue, 12 Dec 2017 06:48 PM (IST)
नवंबर में बढ़े खाने पीने की चीजों के दाम, खुदरा महंगाई 15 महीनों की ऊंचाई पर
नवंबर में बढ़े खाने पीने की चीजों के दाम, खुदरा महंगाई 15 महीनों की ऊंचाई पर

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। नवंबर महीने में भी महंगाई ने आम आदमी को राहत नहीं दी है। महंगाई के मोर्चे पर सरकार को एक बार फिर से झटका लगा है। खुदरा महंगाई में 1 फीसद से ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिली है। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित खुदरा महंगाई दर (सीपीआई) नवंबर में 4.8 फीसद रही है जो कि बीते 15 महीनों की उच्चतम स्तर है। आपको बता दें कि अक्टूबर महीने में यह 3.58 फीसद रही थी। गौरतलब है कि रायटर्स के एक सर्वे में भी नवंबर के दौरान सीपीआई मुद्रास्फीति के बढ़ने के कयास लगाए गए थे।

नवंबर महीने के दौरान रिटेल फूड इन्फ्लेशन सालाना आधार पर 4.42 फीसद रही है जो कि पिछले महीने 1.90 फीसद रही थी। शहरी इलाकों की महंगाई दर 3.81 फीसदी से बढ़कर 4.9 फीसदी रही है। महीने दर महीने आधार पर नवंबर में ग्रामीण इलाकों की महंगाई दर 3.36 फीसदी से बढ़कर 4.79 फीसदी रही है। वहीं दालों की महंगाई दर -23.13 फीसदी के मुकाबले -0.76 फीसदी रही।

नवंबर में सब्जियों की महंगाई दर 6.89 फीसदी रही है। महीने दर महीने आधार पर नवंबर में फ्यूल, बिजली की महंगाई दर 6.36 फीसदी से घटकर 2.04 फीसदी रही है। महीने दर महीने आधार पर नवंबर में कपड़ों और जूतों की महंगाई दर 4.76 फीसदी से घटकर 0.64 फीसदी रही है।

chat bot
आपका साथी