खुदरा महंगाई दर में हुई बढ़ोतरी, अक्टूबर में 5 से बढ़कर नवंबर में हुई 5.41 फीसदी

नवंबर महीनें में महंगाई दर में थोक के बाद अब रिटेल में भी महंगाई देखने को मिल रही है। नवंबर में रिटेल महंगाई दर बढ़कर 5.41 फीसदी हो गई है जबकि अक्टूबर में रिटेल महंगाई दर 5 फीसदी पर थी। उधर, खाने-पीने की चीजों की महंगाई दर भी बढ़ी है।

By Rajesh KumarEdited By: Publish:Mon, 14 Dec 2015 09:47 PM (IST) Updated:Mon, 14 Dec 2015 09:53 PM (IST)
खुदरा महंगाई दर में हुई बढ़ोतरी, अक्टूबर में 5 से बढ़कर नवंबर में हुई 5.41 फीसदी

नई दिल्ली। नवंबर महीनें में महंगाई दर में थोक के बाद अब रिटेल में भी महंगाई देखने को मिल रही है। नवंबर में रिटेल महंगाई दर बढ़कर 5.41 फीसदी हो गई है जबकि अक्टूबर में रिटेल महंगाई दर 5 फीसदी पर थी।
उधर, खाने-पीने की चीजों की महंगाई दर भी बढ़ी है।

नवंबर में खाने-पीने की चीजों की महंगाई दर बढ़कर 6.07 फीसदी हो गई है जबकि अक्टूबर में खाने-पीने की चीजों की महंगाई दर 5.25 फीसदी थी।

जबकि, महीने दर महीने आधार पर नवंबर में ग्रामीण इलाकों की महंगाई दर 5.54 फीसदी से बढ़कर 5.95 फीसदी हो गई है। महीने दर महीने आधार पर नवंबर में शहरी इलाकों की महंगाई दर 4.28 फीसदी से बढ़कर 4.71 फीसदी हो गई है।

हालांकि, महीने दर महीने के आधार पर नवंबर में ईंधन, बिजली की महंगाई दर 5.32 फीसदी से मामूली घटकर 5.28 फीसदी रही है। महीने दर महीने आधार पर नवंबर में सब्जियों की महंगाई दर 2.42 फीसदी से बढ़कर 4 फीसदी हो गई है।

नवंबर में दूध की महंगाई दर 4.03 फीसदी रही है। नवंबर में दालों की महंगाई दर 46.08 फीसदी रही है। महीने दर महीने आधार पर नवंबर में कपड़े और जूते की महंगाई दर 5.62 फीसदी से बढ़कर 5.76 फीसदी हो गई है।

chat bot
आपका साथी