रिलायंस लाइफ ने उतारा सुपर मनीबैक प्लान

रिलायंस कैपिटल की सहायक कंपनी रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस ने एक नया बीमा प्लान सुपर मनीबैक पेश किया है। यह पारंपरिक नॉन पार्टिसिपेटिंग प्लान बीमा कवर के साथ मासिक आय तो देता ही है, निश्चित अवधि पर मनीबैक की गारंटी भी देता है।

By Edited By: Publish:Fri, 31 Jan 2014 06:53 PM (IST) Updated:Fri, 31 Jan 2014 06:52 PM (IST)
रिलायंस लाइफ ने उतारा सुपर मनीबैक प्लान

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। रिलायंस कैपिटल की सहायक कंपनी रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस ने एक नया बीमा प्लान सुपर मनीबैक पेश किया है। यह पारंपरिक नॉन पार्टिसिपेटिंग प्लान बीमा कवर के साथ मासिक आय तो देता ही है, निश्चित अवधि पर मनीबैक की गारंटी भी देता है।

पढ़ें: जीवन बीमा में थोड़ा बहुत जोखिम सही

इस प्लान के तहत हर पांच साल पर पॉलिसीधारक को एक निश्चित राशि वापस मिलेगी। परिपक्वता की आधी अवधि तक ही प्रीमियम का भुगतान करना होगा। 50 साल की पॉलिसी के लिए पॉलिसीधारक को 25 साल ही प्रीमियम भुगतान करना होगा। 26वें साल से पॉलिसीधारक को हर माह निश्चित रकम मिलेगी। यह सम एश्योर्ड का एक फीसद होगा। प्रीमियम भुगतान बंद होने के बाद भी पॉलिसी की पूरी अवधि के लिए जीवन बीमा कवर उपलब्ध रहेगा।

कंपनी के सीईओ अनूप राउ के मुताबिक, यह प्लान निश्चित नियमित आय तो देता ही है पॉलिसीधारक के परिवार को सिक्योरिटी भी उपलब्ध कराता है।

chat bot
आपका साथी