दस वर्षीय बॉन्ड बिक्री से रिलायंस इंडस्ट्री ने जुटाए 5200 करोड़ रुपए, कंपनी के शेयर्स में आया उछाल

दस वर्षीय अमेरिकी ट्रेजरी नोट के मुकाबले इस बांड पर 1.33 फीसद ब्याज अधिक है

By Surbhi JainEdited By: Publish:Tue, 21 Nov 2017 06:08 PM (IST) Updated:Tue, 21 Nov 2017 06:08 PM (IST)
दस वर्षीय बॉन्ड बिक्री से रिलायंस इंडस्ट्री ने जुटाए 5200 करोड़ रुपए, कंपनी के शेयर्स में आया उछाल
दस वर्षीय बॉन्ड बिक्री से रिलायंस इंडस्ट्री ने जुटाए 5200 करोड़ रुपए, कंपनी के शेयर्स में आया उछाल

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 10 वर्षीय बांड की बिक्री से 80 करोड़ डॉलर (5200 करोड़ रुपये) जुटाये हैं। मूडीज की ओर से भारत की सॉवरेन रेटिंग में सुधार किये जाने के बाद से यह पहली पेशकश है। कंपनी की ओर से शेयर बाजार में जानकारी देने के बाद शेयर्स में तेज उछाल देखने को मिला है। मंगलवार के सत्र में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर दो फीसद की तेजी के साथ 939.70 के स्तर तक पहुंचा गया।

क्या कहा कंपनी ने अपने बयान में
कंपनी ने अपने एक बयान में बताया है कि बांड पर 3.66 फीसद की दर से ब्याज दिया जाएगा। दस वर्षीय बांड पर किसी भारतीय कॉरपोरेट कंपनी की ओर से दी जाने वाली यह सबसे कम ब्याज दर है। कंपनी इस राशि का इस्तेमाल अपने वर्तमान कर्ज को चुकाने में करेगी। जानकारी के लिए बता दें कि रिलायंस को स्टैंडर्ड एंड पुअर्स ‘बीबीबी+’ और मूडीज इंवेस्टर्स सर्विसेज ने ‘बीएए2’ रेटिंग दी है।

कंपनी के बयान के अनुसार दस वर्षीय अमेरिकी ट्रेजरी नोट के मुकाबले इस बांड पर 1.33 फीसद ब्याज अधिक है। इसपर 3.66 फीसद का फिक्स्ड सालाना ब्याज तय किया गया है। आपको बता दें कि इसका भुगतान छमाही आधार पर किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी