भारतीय शेयर बाजार में 21.5 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुआ आरबीएल का शेयर

बुधवार की सुबह आरबीएल बैंक का शेयर अपने आईपीओ प्राइस बैंड से 21.6 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुआ।

By MMI TeamEdited By: Publish:Wed, 31 Aug 2016 12:25 PM (IST) Updated:Wed, 31 Aug 2016 12:29 PM (IST)
भारतीय शेयर बाजार में 21.5 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुआ आरबीएल का शेयर

नई दिल्ली। बुधवार की सुबह आरबीएल बैंक का शेयर अपने आईपीओ प्राइस बैंड से 21.6 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुआ। आज सुबह बैंक का शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर 273.70 रुपए के स्तर पर खुला। जबकि आईपीओ में इश्यु प्राइस 225 रुपए था। 3 घंटे के कारोबार के बाद करीब 12:15 बजे बैंक का शेयर 31 फीसदी की बढ़त के साथ 295 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

1 दशक बाद देश में किसी बैंक की ओर से आईपीओ लाया गया था। आरबीएल से पहले 2005 में यस बैंक ने पूंजी बाजार से पैसे जुटाए थे। सरकारी बैंकों में पंजाब एंड सिंध बैंक ने 2010 में बाजार से पैसे जुटाए थे।

बैंक के आईपीओ को जबर्दस्त रिस्पॉन्स मिला था। बैंक का आईपीओ 69.62 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें से 85 फीसदी हिस्सा क्यूआईबी के जरिए सबस्क्राइब किया गया है। गैर संस्थागत निवेशकों के लिए तय किये गए कोटे का 198.06 गुना सब्सक्राइब हुआ। वहीं रिटेल इंवेस्टर ने भी आरबीएल के आईपीओ में रुचि दिखाई। खुदरा ग्राहकों के लिए बैंक की ओर से तय किये गए कोटे का कुल 5.70 गुना सब्सक्राइब हुआ है।

शेयर बाजार में आरबीएल का शेयर लिस्ट होने के बाद जिन निवेशकों को आईपीओ में शेयर आवंटित नहीं हुए वे अब खुले बाजार से शेयर खरीद सकते हैं।

chat bot
आपका साथी