आरबीआई पॉलिसी मीटिंग मिनट्स में दिया गया सुझाव, अगली बार बढ़ सकती हैं ब्याज दरें: नोमुरा

नोमुरा का कहना है कि आने वाले समय में आरबीआई ब्याज दरों में इजाफा कर सकता है।

By Praveen DwivediEdited By: Publish:Sat, 22 Apr 2017 04:25 PM (IST) Updated:Sat, 22 Apr 2017 04:25 PM (IST)
आरबीआई पॉलिसी मीटिंग मिनट्स में दिया गया सुझाव, अगली बार बढ़ सकती हैं ब्याज दरें: नोमुरा
आरबीआई पॉलिसी मीटिंग मिनट्स में दिया गया सुझाव, अगली बार बढ़ सकती हैं ब्याज दरें: नोमुरा

नई दिल्ली (पीटीआई)। 6 अप्रैल को हुई मौद्रिक समीक्षा नीति बैठक के मिनट्स के मुताबिक केंद्रीय बैंक आने वाले समय में ब्याज दरों को बढ़ा सकता है। यह अनुमान जापान की वित्तीय सेवा प्रदाता कंपनी नोमुरा की ओर से लगाया गया है। नोमुरा ने कहा कि मौद्रिक समीक्षा नीत बैठक में शामिल सभी लोगों ने मुख्य मुद्रास्फीति को लेकर चिंता जताई थी लेकिन उन्होंने विश्वास भी जताया था कि नोटबंदी के कारण दिखा प्रभाव समाप्त हो जाएगा। आपको बता दें कि एमपीसी के मिनट्स गुरुवार को ही सार्वजनिक कर दिए गए थे।

क्या कहा गया मिनट्स में:

मिनट्स में कुल मिलाकर यही बात सामने आई है कि सदस्यों के बीच मतभेद हैं और 6 में से 2 सदस्य रेट बढ़ोत्तरी को लेकर पक्षपाती रवैया अपनाए हुए थे। नोमुरा ने अपने रिसर्च नोट में कहा, “हम बहुसंख्यक MPC सदस्यों के साथ मुद्रास्फीति के ऊपर के खतरों पर सहमति जताते हैं और 2018 में रेपो दर में 50 बीपीएस की वृद्धि की उम्मीद करते हैं।”

आपको बता दें कि 6 सदस्यीय मानिटरी पॉलिसी कमेटी ने आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल की अध्यक्षता में 6 अप्रैल को एक बैठक की थी जिसमें बेंचमार्क पॉलिसी रेट यानी रेपो रेट में कोई भी बदलाव नहीं करने का फैसला किया गया था।

यह भी पढ़ें: घरेलू मांग में सुधार, चालू खाता घाटा वृद्धि की आशंका बढ़ी: नोमुरा

chat bot
आपका साथी