रतन टाटा ने फूड स्टार्टअप होलाशेफ में किया निवेश

टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा ने शेफ के लिए ऑनलाइन मार्केटप्लेस होलाशेफ में व्यक्तिगत रूप से निवेश किया है। हालांकि, यह निवेश कितना है इसका खुलासा नहीं किया गया है। कंपनी ने आज एक बयान में यह जानकारी दी। सौरभ सक्सेना और अनिल गेलरा ने सितंबर, 2014 में होलाशेफ

By Shashi Bhushan KumarEdited By: Publish:Thu, 03 Sep 2015 09:10 AM (IST) Updated:Thu, 03 Sep 2015 09:15 AM (IST)
रतन टाटा ने फूड स्टार्टअप होलाशेफ में किया निवेश

मुंबई। टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा ने शेफ के लिए ऑनलाइन मार्केटप्लेस होलाशेफ में व्यक्तिगत रूप से निवेश किया है। हालांकि, यह निवेश कितना है इसका खुलासा नहीं किया गया है। कंपनी ने आज एक बयान में यह जानकारी दी।

सौरभ सक्सेना और अनिल गेलरा ने सितंबर, 2014 में होलाशेफ की शुरूआत की थी। होलाशेफ ने मुंबई और पुणे में अच्छी वृद्धि दर्ज की है। होलाशेफ के सह संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी सौरभ सक्सेना ने कहा कि रतन टाटा का नाम का काम भरोसे और उपभोक्ता केंद्रित होने का प्रतीक है। उनके निर्देशन में कंपनी फूड प्रौद्योगिकी क्षेत्र में अग्रणी इकाई बनने की दिशा में अग्रसर होगी। रतन टाटा ने निजी हैसियत में एक दर्जन से अधिक नई कारोबार में निवेश किया है। इनमें से ज्यादातर कंपनियां प्रौद्योगिकी क्षेत्र से संबंधित हैं।

बिजनेस सेक्शन की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी