Railway अगले 125 दिनों में 1,800 करोड़ की परियोजनाओं में पैदा करेगा रोजगार के आठ लाख मानव दिवस

PMGKY रेलवे द्वारा जारी बयान के अनुसार रेलवे सभी 116 जिलों में तथा राज्य स्तर पर नोडल अधिकारी की नियुक्ती करेगा।

By Pawan JayaswalEdited By: Publish:Thu, 25 Jun 2020 01:43 PM (IST) Updated:Thu, 25 Jun 2020 08:40 PM (IST)
Railway अगले 125 दिनों में 1,800 करोड़ की परियोजनाओं में पैदा करेगा रोजगार के आठ लाख मानव दिवस
Railway अगले 125 दिनों में 1,800 करोड़ की परियोजनाओं में पैदा करेगा रोजगार के आठ लाख मानव दिवस

नई दिल्ली, पीटीआइ। कोरोना वायरस संक्रमण और लॉकडाउन के कारण अपने गांवों को लौटे मजदूरों को काम देने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते शनिवार को पचास हजार करोड़ की लागत वाले पीएम गरीब कल्याण रोजगार अभियान का शुभारंभ किया था। इस अभियान के तहत 6 राज्यों के 116 जिलों में 125 दिनों तक प्रवासी मजदूरों को 25 तरह के काम के विकल्प उपलब्ध कराए जाएंगे। इस अभियान में अब भारतीय रेलवे भी शामिल हो गया है। भारतीय  रेलवे ने बुधवार को कहा है कि वह 31 अक्टूबर तक अगले 125 दिनों के अंदर 1,800 करोड़ रूपये की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में प्रवासी मजूदरों व अन्य जरूरतमंदों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिये आठ लाख मानव दिवस सृजित करेगा।

रेलवे मंत्री पीयूष गोयल ने भी इस संबंध में गुरुवार को एक ट्वीट किया है। गोयल ने ट्वीट में लिखा, 'राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्य को पूरा करने की दिशा में रेलवे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत 1,800 करोड़ रूपये की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में आठ लाख मानव दिवस सृजित करेगा।'

Fulfilling our duty to the nation, Railways to generate 8 lakh man-days of employment under PM @NarendraModi ji’s Garib Kalyan Rojgar Abhiyaan in infrastructure projects worth ₹1800 crore.

📖 https://t.co/9E4eWOM3dF" rel="nofollow pic.twitter.com/IkIgjv3B5e

— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) June 25, 2020

इस दिशा में रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विनोद कुमार यादव ने बुधवार को सार्वजनिक उपक्रमों के महाप्रबंधकों, संभागीय रेल प्रबंधकों और प्रबंध निदेशकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एक बैठक की थी। रेलवे द्वारा जारी बयान के अनुसार, रेलवे सभी 116 जिलों में तथा राज्य स्तर पर नोडल अधिकारी की नियुक्ती करेगा। रेलवे ने कहा कि 125 दिन के इस अभियान में मिशन मोड में काम होगा। रेलवे ने कहा, 'सभी 116 जिलों में विभिन्न श्रेणियों के कार्यों के क्रियान्वयन पर फोकस रहेगा। बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, झारखंड और ओडिसा में सबसे ज्यादा प्रवासी मजदूर लौटे हैं।'

रेलवे ने बयान में कहा कि 160 ऐसे इंफ्रास्ट्रक्चर के कामों की पहचान की गई है, जिन्हें पूरा किया जाना है। इन कार्यों में रेलवे स्टेशनों तक संपर्क मार्ग का निर्माण व रखरखाव, मौजूदा रेल तटबंधों की रिपेयरिंग करना व उन्हें चौड़ा करना, रेलवे जमीन पर पौधारोपण करना, रेलवे फाटकों तक संपर्क मार्गों का निर्माण व रखरखाव, रेलमार्गों से सटे जलमार्गों व नालों की सफाई करना आदि कार्य शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी