16 जून से मोटर इंश्‍योरेंस के लिए देना होगा ज्‍यादा प्रीमियम, थर्ड पार्टी बीमा हुआ महंगा

भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (आईआरडीएआई) ने आदेश में कहा कि 1000 सीसी से कम क्षमता वाली छोटी कारों का थर्ड पार्टी बीमा प्रीमियम में 12 फीसद की बढ़ोतरी की गई है।

By NiteshEdited By: Publish:Thu, 06 Jun 2019 07:35 PM (IST) Updated:Fri, 07 Jun 2019 10:36 AM (IST)
16 जून से मोटर इंश्‍योरेंस के लिए देना होगा ज्‍यादा प्रीमियम, थर्ड पार्टी बीमा हुआ महंगा
16 जून से मोटर इंश्‍योरेंस के लिए देना होगा ज्‍यादा प्रीमियम, थर्ड पार्टी बीमा हुआ महंगा

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। कार और दोपहिया वाहनों का थर्ड पार्टी बीमा 16 जून से महंगा हो जाएगा। बीमा नियामक आईआरडीएआई ने वाहनों की कुछ श्रेणियों के लिए अनिवार्य थर्ड पार्टी बीमा प्रीमियम 21 फीसद तक बढ़ा दिया है। 2019-20 के लिए नई दरें 16 जून से लागू होगी।

भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (आईआरडीएआई) ने आदेश में कहा कि 1,000 सीसी से कम क्षमता वाली छोटी कारों का थर्ड पार्टी बीमा प्रीमियम में 12 फीसद की बढ़ोतरी की गई है। अब प्रीमियम 1,850 रुपये (वर्तमान में) से बढ़कर 2,072 रुपये हो जाएगा। इस तरह 1,000-1,500 सीसी के वाहनों का बीमा प्रीमियम 12.5 फीसद बढ़कर 3,221 रुपये हो गया है। हालांकि, 1,500 सीसी से ऊपर की कारों के लिए थर्ड पार्टी बीमा प्रीमियम नहीं बढ़ा है।

दोपहिया वाहनों के मामले में 75 सीसी से कम के दोपहिया वाहनों के लिए थर्ड पार्टी प्रीमियम 12.88 फीसद बढ़कर 482 रुपये हो गया। इसी प्रकार 75 से 150 सीसी के दोपहिया वाहन के लिए प्रीमियम 752 रुपये किया गया है। 150-350 सीसी क्षमता वाले दोपहिया वाहनों के लिए थर्ड पार्टी बीमा प्रीमियम में सबसे ज्यादा वृद्धि की गई है। इस श्रेणी के दोपहिया वाहनों का प्रीमियम 985 रुपये से 21.11 फीसद बढ़कर 1,193 रुपये हो जाएगा। सुपर बाइक (355 सीसी से ऊपर के दोपहिया वाहन) के प्रीमियम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इरडा ने माल ढोने वाले निजी और सार्वजनिक वाहनों के लिए भी तीसरे पक्ष बीमा प्रीमियम में वृद्धि की है।

ई - रिक्शा के मामले में दरों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। हालांकि , स्कूल बसों के मामले में तीसरे पक्ष के बीमा प्रीमियम में वृद्धि की गई है।  

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी