रोजगार में वृद्धि के दम पर पीएमआई मैन्युफैक्चरिंग इंडेक्स में तेजी, अक्टूबर में 53 रहा पीएमआई

अक्टूबर महीने में मैन्युफैक्चरिंग गतिविधि में तेजी आई है।

By NiteshEdited By: Publish:Thu, 01 Nov 2018 12:13 PM (IST) Updated:Thu, 01 Nov 2018 01:30 PM (IST)
रोजगार में वृद्धि के दम पर पीएमआई मैन्युफैक्चरिंग इंडेक्स में तेजी, अक्टूबर में 53 रहा पीएमआई
रोजगार में वृद्धि के दम पर पीएमआई मैन्युफैक्चरिंग इंडेक्स में तेजी, अक्टूबर में 53 रहा पीएमआई

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। अक्टूबर महीने में मैन्युफैक्चरिंग गतिविधि में तेजी आई है। गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक उत्पादन और रोजगार स्तर में हुई वृद्धि की वजह से मैन्युफैक्चरिंग में मजबूती आई है।

अक्टूबर में मैन्युफैक्चरिंग पर्चेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (पीएमआई) पिछले महीने के 52.2 से बढ़कर 53.1 हो गया। यह लगातार 15वां महीना है जब पीएमआई इंडेक्स 50 अंक के ऊपर दर्ज किया गया है। पीएमआई इंडेक्स में 50 से ऊपर का स्कोर मैन्युफैक्चरिंग में विस्तार का प्रतीक है जबकि 50 से नीचे का स्कोर मैन्युफैक्चरिंग में गिरावट माना जाता है।

मैन्युफैक्चरिंग में आई यह तेजी वैसे समय में सामने आई जब कारोबारी सुगमता के मामले में भारत की रैकिंग में जबरदस्त उछाल आया है।

विश्व बैंक द्वारा जारी हालिया इज ऑफ डूइंग बिजनेस (व्यापारिक सुगमता) की सूची में भारत 23 अंकों की छलांग लगाकर 77वें पायदान पर आ गया है। विश्व बैंक की इस सूची में दुनिया के 190 देश शामिल हैं।

विश्व बैंक ने इज ऑफ डूइंग बिजनेस रिपोर्ट 2019 बुधवार को जारी की। 2017 की रिपोर्ट में भारत व्यापार करने में सुगमता के मामले में 100वें पायदान पर था। भारत ने पिछले साल 30 पायदान की बड़ी छलांग लगाकर शीर्ष 100 में अपनी जगह बनाई थी।

chat bot
आपका साथी