पीएम मोदी आज वित्तीय नियामकों के साथ करेंगे बैठक, बोले- बैंकों को धन की कमी नहीं होने दी जाएगी

पीएम ने अपने स्तर पर इकोनोमी की समीक्षा शुरु की है जिसके तहत आज की बैठक बुलाई गई थी। आज पीएम के साथ देश के वित्तीय नियामक एजेंसियों के साथ अलग से बैठक करेंगे।

By NiteshEdited By: Publish:Wed, 29 Jul 2020 11:03 PM (IST) Updated:Thu, 30 Jul 2020 08:08 AM (IST)
पीएम मोदी आज वित्तीय नियामकों के साथ करेंगे बैठक, बोले- बैंकों को धन की कमी नहीं होने दी जाएगी
पीएम मोदी आज वित्तीय नियामकों के साथ करेंगे बैठक, बोले- बैंकों को धन की कमी नहीं होने दी जाएगी

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने देश के बैंकिंग सेक्टर को आश्वस्त किया है कि उन्हें फंड की कोई दिक्कत नहीं होने दी जाएगी। खास तौर पर सरकारी क्षेत्र के बैंकों को केंद्र से दी जाने वाली वित्तीय मदद को लेकर भी आश्वासन दिया गया है। हालांकि पीएम ने बैंकों से यह भी कहा है कि मौजूदा माहौल में उनकी सक्रिय भूमिका की सबसे ज्यादा जरुरत है। 

सरकार की तरफ से लागू आत्मनिर्भर योजना को लागू करने में भी बैंकों को पूरी भूमिका निभाने को कहा गया है। बैंकों की तरफ से पीएम के समक्ष इकोनोमी की स्थिति पर अलग अलग प्रजेंटेशन दिया गया। कई बैंको ने पीएम को बताया कि उनकी तरफ से कर्ज वितरण की गति बढ़ती जा रही है जो बता रहा है कि आर्थिक गतिविधियां सामान्य होने की तरफ बढ़ रही हैं।

पीएम ने अपने स्तर पर इकोनोमी की समीक्षा शुरु की है जिसके तहत आज की बैठक बुलाई गई थी। आज पीएम देश के वित्तीय नियामक एजेंसियों के साथ अलग से बैठक करेंगे। इस बैठक में सेबी, आरबीआइ, पीएफआरडीआइ समेत दूसरी नियामक एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी होंगे। इस बैठक में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, वाणिज्य व उद्योग मंत्री पीयूष गोयल भी होंगे। इन बैठकों को दूसरे आर्थिक पैकेज से जोड़ कर भी देखा जा रहा है।

chat bot
आपका साथी