पेट्रोल की कीमतों ने दी राहत-महंगा हुआ डीजल, जानिए आज क्या रहे आपके शहर में दाम

नई दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 5 पैसे घटकर 72.93 रुपये प्रति लीटर हुई जो कि सोमवार को 72.98 रुपये थी और डीजल की कीमत 5 पैसे बढ़कर 66.31 रुपये प्रति लीटर हो गई है

By Sajan ChauhanEdited By: Publish:Tue, 16 Apr 2019 10:43 AM (IST) Updated:Tue, 16 Apr 2019 12:44 PM (IST)
पेट्रोल की कीमतों ने दी राहत-महंगा हुआ डीजल, जानिए आज क्या रहे आपके शहर में दाम
पेट्रोल की कीमतों ने दी राहत-महंगा हुआ डीजल, जानिए आज क्या रहे आपके शहर में दाम

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। मंगलवार 16 अप्रैल को देश में पेट्रोल की कीमत में राहत मिली, लेकिन डीजल की कीमतों में इजाफा देखने को मिला। पेट्रोल की कीमतों में 5 पैसे की कटौती हुई, लेकिन डीजल की कीमत में 5 पैसे की बढ़ोतरी हुई।

सोमवार को तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल की कीमत को 5-6 पैसे तक बढ़ाया था, लेकिन डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया था। कम टैक्स होने की वजह से देश की राजधानी में पेट्रोल और डीजल की कीमत अन्य किसी भी महानगर और किसी राज्य की राजधानी से काफी कम हैं।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आज नई दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 5 पैसे घटकर 72.93 रुपये प्रति लीटर हुई, जो कि सोमवार को 72.98 रुपये थी और डीजल की कीमत 5 पैसे बढ़कर 66.31 रुपये प्रति लीटर हो गई है जो कि सोमवार को 66.26 रुपये प्रति लीटर थी।

मुंबई में पेट्रोल की कीमत 5 पैसे बढ़कर 78.50 रुपये प्रति लीटर हुई और डीजल की कीमत 5 पैसे घटकर 69.35 रुपये प्रति लीटर हुई, सोमवार को पेट्रोल की कीमत 78.55 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 69.35 रुपये प्रति लीटर थी।

चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 5 पैसे घटकर 75.69 रुपये प्रति लीटर हुई, वहीं डीजल की कीमत 5 पैसे बढ़कर 70.01 रुपये प्रति लीटर हो गई। इसी तरह कोलकत्ता में पेट्रोल की कीमत 5 पैसे घटकर 74.95 रुपये प्रति लीटर हुई, लेकिन डीजल की कीमत में 5 पैसे की बढ़ोतरी हुई और यह 68.05 रुपये प्रति लीटर हो गई।

पिछले साल दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 84 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 75.45 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गई थी, वहीं मुंबई में पेट्रोल की कीमत 91.34 रुपये प्रति लीटर तक और डीजल की कीमत 80.10 रुपये प्रति लीटर तक हो गई थी। 

chat bot
आपका साथी