पेट्रोल के दामों में मिली राहत, महंगा हुआ डीजल, जानें नए रेट्स

शुक्रवार 17 मई को देश में पेट्रोल (Petrol) की कीमत 8-9 पैसे तक घटी हैं वहीं डीजल (Diesel) के दामों में 5-6 पैसों तक का इजाफा हुआ है।

By Sajan ChauhanEdited By: Publish:Fri, 17 May 2019 11:18 AM (IST) Updated:Fri, 17 May 2019 11:18 AM (IST)
पेट्रोल के दामों में मिली राहत, महंगा हुआ डीजल, जानें नए रेट्स
पेट्रोल के दामों में मिली राहत, महंगा हुआ डीजल, जानें नए रेट्स

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। शुक्रवार 17 मई को देश में पेट्रोल की कीमतों में राहत मिली है जबकि डीजल के दामों में उछाल आया है। पेट्रोल की कीमत 8-9 पैसे तक घटी हैं, वहीं डीजल के दामों में 5-6 पैसों तक का इजाफा हुआ है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल 8 पैसे सस्ता होकर 71.10 रुपये प्रति लीटर, वहीं डीजल 5 पैसा महंगा होकर 65.96 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

चेन्नई में पेट्रोल 9 पैसे घटकर 73.79 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, वहीं डीजल 6 पैसे बढ़कर 69.72 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, गुरुवार के मुकाबले पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव हुआ है। इसी प्रकार मुंबई की बात की जाए तो यहां पेट्रोल 8 पैसे सस्ता होकर 76.71 रुपये प्रति लीटर, वहीं डीजल 6 पैसे महंगा होकर 69.11 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

कोलकाता में शुक्रवार को पेट्रोल 8 पैसे सस्ता होकर 73.17 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, वहीं डीजल 5 पैसे महंगा होकर 67.71 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, गुरुवार के मुकाबले पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव हुआ है।

इसी प्रकार दिल्ली से सटे गुरुग्राम और नोएडा और नोएडा की बात की जाए तो यहां पेट्रोल-डीजल के दाम इस प्रकार हैं। नोएडा में पेट्रोल 70.84 रुपये प्रति लीटर, वहीं डीजल 65.13 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। गुरुग्राम में पेट्रोल 71.36 रुपये प्रति लीटर, वहीं डीजल 65.21 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने बीते दिन पेट्रोल के दामों में बदलाव नहीं किया था जबकि डीजल की कीमतों में बदलाव हुआ था। दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमतें टैक्स कम होने की वजह से सभी महानगरों और राज्यों की राजधानियों के मुकाबले काफी कम हैं। 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी