Petrol Diesel Prices: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आया उछाल, दिल्ली में 80 रुपये पार पहुंचा एक लीटर डीजल का भाव

Petrol Diesel Prices दिल्ली में गुरुवार को पेट्रोल की कीमत 16 पैसे की बढ़त के साथ 79.92 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

By Pawan JayaswalEdited By: Publish:Thu, 25 Jun 2020 08:33 AM (IST) Updated:Thu, 25 Jun 2020 08:57 AM (IST)
Petrol Diesel Prices: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आया उछाल, दिल्ली में 80 रुपये पार पहुंचा एक लीटर डीजल का भाव
Petrol Diesel Prices: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आया उछाल, दिल्ली में 80 रुपये पार पहुंचा एक लीटर डीजल का भाव

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। देश में डीजल की कीमतों में गुरुवार को लगातार 19 वें दिन उछाल आया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार को डीजल के भाव में 14 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है। इससे दिल्ली में डीजल की कीमत 80.02 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई है। वहीं, देश में गुरुवार को पेट्रोल की कीमतों में भी इजाफा हुआ है। दिल्ली में गुरुवार को पेट्रोल की कीमत 16 पैसे की बढ़त के साथ 79.92 रुपये प्रति लीटर हो गई है। इस तरह डीजल दिल्ली में गुरुवार को भी पेट्रोल से महंगा बिक रहा है। देश के अन्य महानगरों में भी गुरुवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा हुआ है।

Diesel price crosses Rs 80 mark in Delhi, currently at Rs 80.02/litre (increase by Rs 0.14). Petrol price in the national capital at Rs 79.92/litre (increase by Rs 0.16). pic.twitter.com/rvFpSx0tti

— ANI (@ANI) June 25, 2020

मायानगरी मुंबई में गुरुवार को पेट्रोल 16 पैसे की बढ़त के साथ 86.70 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 12 पैसे की बढ़त के साथ 78.34 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। कोलकाता की बात करें, तो यहां गुरुवार को पेट्रोल 16 पैसे की बढ़त के साथ 81.61 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 75.18 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। उधर चेन्नई में पेट्रोल गुरुवार को  14 पैसे की बढ़त के साथ 83.18 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 12 पैसे की बढ़त के साथ 77.29 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।

दिल्ली से सटे शहरों की बात करें, तो नोएडा में गुरुवार को पेट्रोल 12 पैसे की बढ़त के साथ 80.69 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है और डीजल 10 पैसे की बढ़त के साथ 72.13 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है। इसके अलावा गुरुग्राम में गुरुवार को पेट्रोल 78.15 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 72.31 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।

बिहार की राजधानी पटना में गुरुवार को पेट्रोल बढ़त के साथ 82.91 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 77 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। इसके अलावा जयपुर में गुरुवार को पेट्रोल 87.02 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 80.82 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। वहीं, लखनऊ में गुरुवार को पेट्रोल बढ़त के साथ 80.47 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 71.93 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।

chat bot
आपका साथी