लगातार छठे दिन सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानिए आपके शहर में क्या रहे दाम

पेट्रोल और डीजल के दाम में मंगलवार को लगातार छठे दिन गिरावट दर्ज की गई। तेल मार्केट कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में सात पैसे जबकि डीजल के दाम में 20-22 पैसे प्रति लीटर की कटौती की।

By NiteshEdited By: Publish:Tue, 04 Jun 2019 10:46 AM (IST) Updated:Tue, 04 Jun 2019 10:46 AM (IST)
लगातार छठे दिन सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानिए आपके शहर में क्या रहे दाम
लगातार छठे दिन सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानिए आपके शहर में क्या रहे दाम

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। पेट्रोल और डीजल के दाम में मंगलवार को लगातार छठे दिन गिरावट दर्ज की गई। तेल मार्केट कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में सात पैसे जबकि डीजल के दाम में 20-22 पैसे प्रति लीटर की कटौती की। उधर, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में नरमी बनी हुई है, जिससे आने वाले दिनों पेट्रोल और डीजल के दाम में और कमी होने की संभावना बनी हुई है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम घटकर क्रमश: 71.23 रुपये, 73.47 रुपये, 76.91 रुपये और 74.01 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। डीजल के दाम भी चारों महानगरों में घटकर क्रमश: 65.56 रुपये, 67.48 रुपये, 68.76 रुपये और 69.36 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।

तेल मार्केटिंग कंपनियों ने मंगलवार को दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम में सात पैसे प्रति लीटर की कटौती की, जबकि डीजल के दाम दिल्ली और कोलकाता में 20 पैसे, मुंबई में 21 पैसे और चेन्नई में 22 पैसे लीटर घट गए हैं।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में लगातार सातवें दिन गिरावट का सिलसिला जारी रहा। इस दौरान बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड के दाम में लगभग 10 डॉलर प्रति बैरल की कमी आई है।

दिल्ली से सटे गुरुग्राम और नोएडा में भी पेट्रोल-डीजल के दामों में गिरावट आई है। नोएडा में पेट्रोल 70.96 रुपये प्रति लीटर, वहीं डीजल 64.80 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। इसी प्रकार गुरुग्राम में पेट्रोल 71.48 रुपये प्रति लीटर, वहीं डीजल 64.89 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

पेट्रोल और डीजल सस्ते होने से देश में महंगाई काबू में रह सकती है, क्योंकि परिवहन लागत कम होने से अनाज समेत दैनिक जरूरत की वस्तुओं की कीमतों में कमी आती है। 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी