Petrol Diesel Price Today: जारी हुए पेट्रोल- डीजल के नए दाम, जानें अपने शहर के लेटेस्ट रेट्स

Petrol Diesel Price Today 30 September 2022 कच्चे तेल की कीमत 87 डॉलर के आसपास बनी हुई है। दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं जैसे अमेरिका और ब्रिटेन में मंदी के आहट के चलते कच्चे तेल की कीमत में गिरावट जारी है।

By Abhinav ShalyaEdited By: Publish:Fri, 30 Sep 2022 07:55 AM (IST) Updated:Fri, 30 Sep 2022 07:55 AM (IST)
Petrol Diesel Price Today: जारी हुए पेट्रोल- डीजल के नए दाम, जानें अपने शहर के लेटेस्ट रेट्स
Petrol Diesel price today Delhi NCR, Haryana, Uttar Pradesh

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। तेल कंपनियों की ओर से शुक्रवार को पेट्रोल- डीजल के नए दाम जारी कर दिए गए हैं। बड़े स्तर पर देखा जाए तो आज भी कंपनियों ने पेट्रोल- डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है। हालांकि कुछ शहरों की कीमतों में बदलाव किया गया है।

बड़े महानगरों की बात करें तो नई दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.76 प्रति लीटर मिल रहा है। मुंबई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये और डीजल 94.27 प्रति लीटर बिक रहा है। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा है।

कहां सस्ता, कहां महंगा हुआ तेल

गुरुग्राम में पेट्रोल की कीमत 97.18 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.05 रुपये प्रति लीटर हो गया है। नोएडा में पेट्रोल 96.79 प्रति लीटर और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर हो गया है। भुवनेश्वर में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 103.60 रुपये और डीजल 95.15 रुपये लीटर बिक रहा है। जयपुर में पेट्रोल 109.46 प्रति लीटर और डीजल 94.61 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

कच्चे तेल की कीमत

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में इन दिनों काफी उतार- चढ़ाव देखने को मिल रहा है। कल की तेजी के बाद कच्चे तेल 87 डॉलर के आसपास कारोबार कर रहा है। पिछले कुछ समय में दुनिया के बड़ी अर्थव्यवस्थाओं जैसे अमेरिका और ब्रिटेन में मंदी की आशंका के चलते कच्चे तेल की कीमत में लगातार गिरावट आ रही है।

ये भी पढ़ें-

Bank Jobs: सरकारी बैंक 31 दिसंबर तक भरेंगे एससी के बैकलाग पदों की रिक्तियां

Indian Economy: पहली तिमाही में विदेशी कर्ज 2.5 बिलियन डॉलर हुआ कम; अब रह गई है सिर्फ इतनी देनदारी

chat bot
आपका साथी