पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आया उछाल, जानिए आज महानगरों में क्या रहे दाम

सोमवार को कीमतों में हुए संशोधन के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अनब्रैंडेड पेट्रोल की कीमत 70.53 रुपये प्रति लीटर हो गई है

By Praveen DwivediEdited By: Publish:Mon, 17 Dec 2018 09:58 AM (IST) Updated:Mon, 17 Dec 2018 09:58 AM (IST)
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आया उछाल, जानिए आज महानगरों में क्या रहे दाम
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आया उछाल, जानिए आज महानगरों में क्या रहे दाम

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में सोमवार को उछाल देखने को मिला है। कीमतों में यह तेजी डॉलर के मुकाबले रुपये की हालिया गिरावट के चलते देखने को मिली है। आज देशभर के शहरों में पेट्रोल 19 से 20 पैसे प्रति लीटर और डीजल 9 से 10 पैसे प्रति लीटर तक महंगा हुआ है। यह जानकारी इंडियन ऑयल की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए सामने आई है।

सोमवार को कीमतों में हुए संशोधन के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अनब्रैंडेड पेट्रोल की कीमत 70.53 रुपये हो गई है, इसमें रविवार की कीमत 70.34 रुपये के मुकाबले 19 रुपये का उछाल देखने को मिला है। वहीं डीजल की कीमत भी रविवार के मुकाबले 9 पैसा अधिक होकर 64.47 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गई है।

देश की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई में पेट्रोल 19 पैसे महंगा होकर 76.15 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है। वहीं मुंबई में डीजल की कीमत रविवार के मुकाबले 9 पैसे ज्यादा होकर 67.47 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गई है। रविवार को इसकी कीमत 64.38 रुपये रही थी।

देश के दो अन्य महानगरों चेन्नई और कोलकाता की बात करें तो इन दोनों शहरों में पेट्रोल क्रमश: 73.19 रुपये और 72.62 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है, जबकि डीजल क्रमश: 67.97 रुपये और 66.14 रुपये के भाव से बिक रहा है। इसके अलावा नोएडा में पेट्रोल 70.37 रुपये प्रति लीटर और डीजल 63.82 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है।

chat bot
आपका साथी