भारत में पेट्रोल की कीमतें उच्चतम स्तर पर, जानिए किन देशों में सबसे कम हैं दाम

जानिए किन देशों में पेट्रोल की कीमतें भारत की तुलना में एक चौथाई से भी कम हैं, और कहां कीमतें भारत से काफी ज्यादा हैं

By Surbhi JainEdited By: Publish:Tue, 22 May 2018 05:55 PM (IST) Updated:Wed, 23 May 2018 11:48 AM (IST)
भारत में पेट्रोल की कीमतें उच्चतम स्तर पर, जानिए किन देशों में सबसे कम हैं दाम
भारत में पेट्रोल की कीमतें उच्चतम स्तर पर, जानिए किन देशों में सबसे कम हैं दाम

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। भारत में अगर बीते 10 दिनों से बढ़ रही पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों से आप परेशान हैं और आपको लगता है कि सिर्फ क्रूड में आए उबाल के कारण ही कीमतें बढ़ रही हैं तो यहां पर आप गलत हैं। दरअसल क्रूड की कीमतें वैश्विक स्तर पर बदल रही हैं, लिहाजा इसका असर दुनिया के तमाम देशों पर होना चाहिए। लेकिन क्रूड के अलावा भी काफी सारे फैक्टर्स होते हैं जो कि फ्यूल की कीमतें तय करते हैं। इनमें कई तरह के कर भी शामिल होते हैं। खैर आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया के तमाम देशों में पेट्रोल की कीमतों में बड़ा अंतर देखने को मिलता है, कहीं एक लीटर पेट्रोल की कीमत एक लीटर पानी से भी कम है तो कहीं पर इसकी कीमत काफी ज्यादा। हम अपनी इस खबर में आपको कुछ ऐसे ही देशों के बारे में जानकारी देंगे जहां पेट्रोल की कीमतें या तो सबसे कम हैं याा फिर सबसे ज्यादा।

भारत में तेल विपणन कंपनियों की ओर से डायनैमिक प्राइजिंग पॉलिसी 16 जून, 2017 को लागू कर दी गई थी। इसके बाद से पेट्रोल और डीजल की कीमतें रोजाना बदलने लगी हैं। आपको बता दें कि 24 अप्रैल, 2018 से लेकर 13 मई, 2018 तक ईंधन की कीमतें अपरिवर्तित रखी गई थी। लेकिन 14 मई से लगातार इसमें इजाफा देखने को मिल रहा है। मौजूदा समय में पेट्रोल डीजल की कीमतें ऑल टाइम हाई पर हैं।

बीते 10 दिनों में पेट्रोल और डीजल दोनों में 2 रुपये से ऊपर का इजाफा हो चुका है। पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर सरकार भी चिंता जता चुकी है और पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भरोसा भी दिलाया है कि वो जल्द ही इसका कोई समाधान पेश करेंगे।

जानिए कुछ ऐसे देशों के बारे में जहां पेट्रोल की कीमतें भारत की तुलना में एक चौथाई से भी कम हैं, वहीं कुछ देशों में कीमतें भारत से काफी ज्यादा हैं। आपको बता दें नीचे बताई गईं पेट्रोल की कीमतों की गणना में एक डॉलर 68.49 रुपये का रखा है।

जानिए किन देशों में सस्ता है पेट्रोल:

वेनेजुएला- दक्षिण अमेरिका के इस देश में पेट्रोल 0.68 रुपये प्रति लीटर की दर पर बिकता है। वेनेजुएला को तेल संपन्न देशों में गिना जाता है।

ईरान- ईरान में पेट्रोल की कीमत करीब 19.17 रुपये प्रति लीटर है। ईरान में तेल के अकूत भंडार हैं और तेल यहां की अर्थव्यवस्था के लिए अहम भी है।

सुडान- सुडान को भी तेल संपन्न देशों में गिना जाता है। यहां पर पेट्रोल 23.28 रुपये प्रति लीटर के भाव से मिलता है।

कुवैत- इस देश में 23.97 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से पेट्रोल बिकता है।

अलजीरिया- अलजीरीया में पेट्रोल 24.65 रुपये प्रति लीटर की दर से मिलता है।

जानिए किन देशों में महंगा है पेट्रोल:

आइसलैंड- यहां दुनिया का सबसे महंगा पेट्रोल मिलता है। यह करीब 145.19 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिकता है।

हॉन्ग कॉन्ग- इस देश में पेट्रोल की कीमत 145.19 रुपये प्रति लीटर है।

नॉर्वे- यहां पर पेट्रोल की कीमत 140.40 रुपये प्रति लीटर है।

नीदरलैंड- इस देश में पेट्रोल 134.24 रुपये प्रति लीटर पर बिकता है।

डेनमार्क- यहां पर एक लीटर पेट्रोल की कीमत 132.87 रुपये है।

(ये डेटा ग्लोबलपेट्रोलप्राइसेज डॉट कॉम से लिया गया है। ये सारी कीमतें 21 मई 2018 तक के आंकड़ों के आधार पर हैं।)

chat bot
आपका साथी