दिल्ली में 82.16 रुपये लीटर हुआ पेट्रोल, जानिए अन्य महानगरों में क्या रहे दाम

आज राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 10 पैसा प्रति लीटर बढ़कर 82.16 रुपये प्रति लीटर हो गई है

By Praveen DwivediEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 09:39 AM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 09:40 AM (IST)
दिल्ली में 82.16 रुपये लीटर हुआ पेट्रोल, जानिए अन्य महानगरों में क्या रहे दाम
दिल्ली में 82.16 रुपये लीटर हुआ पेट्रोल, जानिए अन्य महानगरों में क्या रहे दाम

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों में इजाफे का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा। मंगलवार को दिल्ली में पेट्रोल 10 पैसे प्रति लीटर और डीजल 0.9 पैसे प्रति लीटर तक महंगा हुआ है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रोजाना सुबह 6 बजे संशोधन होता है। 16 जून 2017 से पहले महीने में दो बार ही कीमतों में संशोधन हुआ करता था।

आज क्या रही पेट्रोल एवं डीजल की कीमत?

आज राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 10 पैसा प्रति लीटर बढ़कर 82.16 रुपये प्रति लीटर हो गई है। वहीं मुंबई में एक लीटर पेट्रोल के दाम 89.54 रुपये हो गए हैं। अगर डीजल की बात करें तो आज दिल्ली में एक लीटर के दाम 73.87 रुपये लीटर और मुंबई में एक लीटर के दाम 78.43 रुपये हो गए हैं।

वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतें और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया के स्थिति के आधार पर ही सरकारी तेल विपणन कंपनियां पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों में संशोधन करती हैं। आईओसी, भारत पेट्रोलियम कॉर्प लिमिटेड (बीपीसीएल) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्प लिमिटेड (एचपीसीएल) देश की तीन प्रमुख सरकारी तेल विपणन कंपनियां हैं।

मौजूदा समय में डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमत 68.62 डॉलर प्रति बैरल और ब्रेंट क्रूड की कीमत 77.59 डॉलर प्रति बैरल है। गौरतलब है कि भारत अपनी जरूरत के कच्चे तेल का 80 फीसद हिस्सा आयात करता है। गौरतलब है कि भारत के आयात बिल में पेट्रोल और डीजल की एक बड़ी हिस्सेदारी होती है।

chat bot
आपका साथी