लगातार दूसरे दिन सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानिए आपके शहर में क्या है भाव

देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 71.73 रुपये मुंबई में 77.34 रुपये कोलकत्ता में 73.79 रुपये और चेन्नई में 74.46 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं डीजल के दाम कुछ इस प्रकार हैं।

By Sajan ChauhanEdited By: Publish:Fri, 31 May 2019 11:13 AM (IST) Updated:Fri, 31 May 2019 11:13 AM (IST)
लगातार दूसरे दिन सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानिए आपके शहर में क्या है भाव
लगातार दूसरे दिन सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानिए आपके शहर में क्या है भाव

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार दूसरे दिन गिरावट देखने को मिली है, पेट्रोल-डीजल की घटती कीमतों से देश के नगारिकों को काफी हद तक राहत मिल सकती है। शुक्रवार 31 मई को देश में पेट्रोल की कीमतों 7 पैसे तक, वहीं डीजल की कीमतों में 12-13 पैसे तक की गिरावट आई है।

सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने लगातार दूसरे दिन देश की राजधानी समेत सभी महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों बदलाव किया है। पेट्रोल डीजल की कीमतों में गिरावट से आम नागरिकों को और रोजाना सफर करने वालों को काफी राहत मिल सकती है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, देश की राजधानी दिल्ली की बात की जाए तो यहां पेट्रोल 7 पैसे घटकर 71.73 रुपये प्रति लीटर, वहीं डीजल 12 पैसे घटकर 66.51 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, गुरुवार की तुलना पेट्रोल-डीजल की कीमतों में फिर गिरावट आई है।

कोलकत्ता में पेट्रोल 7 पैसे सस्ता होकर 73.79 रुपये प्रति लीटर, वहीं डीजल 12 पैसे सस्ता होकर 68.27 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, गुरुवार के मुकाबले पेट्रोल-डीजल की कीमतों गिरवाट आई है।

मुंबई की बात की जाए तो यहां पेट्रोल 7 पैसे सस्ता होकर 77.34 रुपये प्रति लीटर, वहीं डीजल 13 पैसे सस्ता होकर 69.69 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। चेन्नई की बात की जाए तो यहां पेट्रोल की कीमत 7 पैसे कम होकर 74.46 रुपये प्रति लीटर, वहीं डीजल की कीमत 12 पैसे कम होकर 70.31 रुपये प्रति लीटर हो गई है, बीते दिन की तुलना पेट्रोल-डीजल सस्ता हुआ है।

दिल्ली से सटे गुरुग्राम और नोएडा में पेट्रोल-डीजल की कीमतें इस प्रकार हैं। गुरुग्राम में पेट्रोल 71.85 रुपये प्रति लीटर, वहीं डीजल 65.68 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। इसी प्रकार नोएडा में पेट्रोल 71.34 रुपये प्रति लीटर, वहीं डीजल 65.60 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी