शुक्रवार को सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानिए आज महानगरों में क्या रहे दाम

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज एक लीटर पेट्रोल की कीमत 68.44 रुपये प्रति लीटर हो गई है

By Praveen DwivediEdited By: Publish:Fri, 04 Jan 2019 09:49 AM (IST) Updated:Fri, 04 Jan 2019 10:09 AM (IST)
शुक्रवार को सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानिए आज महानगरों में क्या रहे दाम
शुक्रवार को सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानिए आज महानगरों में क्या रहे दाम

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। पेट्रोल और डीजल की कीमतें शुक्रवार को कम हुईं हैं। आज नई कीमतों के हिसाब से सभी प्रमुख शहरों में पेट्रोल 20 से 21 पैसा प्रति लीटर तक सस्ता हुआ है, जबकि डीजल की कीमतों में 21 से 23 पैसा प्रति लीटर तक की कमी की गई है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज एक लीटर पेट्रोल की कीमत 68.44 रुपये प्रति लीटर हो गई है, जबकि बीते दिन इसके दाम 68.65 रुपये रहे थे। वहीं दिल्ली में डीजल की कीमत 62.44 रुपये प्रति लीटर हो गई है जबकि बीते दिन इसके दाम 62.66 रुपये प्रति लीटर रहे थे। यहां ध्यान देने योग्य बात यह है कि पेट्रोल की कीमतें पहले से ही एक साल के निचले स्तर पर हैं जबकि डीजल की कीमतें मार्च 2018 के बाद के निचले स्तर पर हैं।

अगल एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) में गुरुग्राम और नोएडा की बात करें तो आज यहां पेट्रोल क्रमश: 69.77 और 68.74 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है। जबकि यहां डीजल की कीमत क्रमश: 62.71 रुपये और 62.10 रुपये प्रति लीटर है। गुरुवार के मुकाबले नोएडा और गुरुग्राम में पेट्रोल 16 पैसे प्रति लीटर और डीजल 18 पैसे प्रति लीटर तक सस्ता हुआ है।

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें तो आज यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 74.10 रुपये प्रति लीटर हो गई है। इसमें बीते दिन के मुकाबले 20 पैसा प्रति लीटर की गिरावट आई है, जबकि आज यहां डीजल 65.34 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है, इसमें बीते दिन के मुकाबले 22 पैसे प्रति लीटर की गिरावट आई है।

देश के दो अन्य महानगरों की बात करें तो चेन्नई और कोलकाता में आज पेट्रोल क्रमश: 71.01 रुपये प्रति लीटर और 70.58 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है, जबकि आज यहां डीजल की कीमत 65.91 रुपये और 64.21 रुपये प्रति लीटर है।

chat bot
आपका साथी