पेटीएम की पैरेंट कंपनी One97 कम्युनिकेशन्स का घाटा 1490.4 करोड़ रुपये हुआ

वन97 कम्युनिकेशन्स का शुद्ध घाटा 31 मार्च, 2018 को समाप्त हुए वित्त वर्ष में 1490.4 करोड़ रुपये रहा।

By NiteshEdited By: Publish:Mon, 29 Oct 2018 12:49 PM (IST) Updated:Mon, 29 Oct 2018 12:49 PM (IST)
पेटीएम की पैरेंट कंपनी One97 कम्युनिकेशन्स का घाटा 1490.4 करोड़ रुपये हुआ
पेटीएम की पैरेंट कंपनी One97 कम्युनिकेशन्स का घाटा 1490.4 करोड़ रुपये हुआ

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशन्स का शुद्ध घाटा 31 मार्च, 2018 को समाप्त हुए वित्त वर्ष में 1490.4 करोड़ रुपये रहा। वन97 कम्युनिकेशन्स ने इसकी जानकारी दी है। रिपोर्ट के मुताबिक, उससे पिछले वित्त वर्ष में कंपनी को 879.6 करोड़ रुपये की शुद्ध हानि हुई थी। कंपनी की ओर से कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय को यह जानकारी दी गई है।

कंपनी ने कहा कि परिचालन से हासिल कुल राजस्व वित्त वर्ष 2016-17 के 624.76 करोड़ रुपये से कई गुना बढ़कर वित्त वर्ष 2017-18 के दौरान 2,987.41 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने इस वित्त वर्ष के दौरान कर्मचारियों के लाभ पर 540 करोड़ रुपये खर्च किए।

वन97 कम्युनिकेशन्स की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, उसकी सहायक कंपनियों में पेटीएम मनी, पेटीएम एंटरटेनमेंट, मोबीक्वेस्ट मोबाइल टेक्नोलॉजीज, लिटिल इंटरनेट, एक्सीड आईटी सॉल्यूशन, नियरबाई इंडिया और एकुमेन गेम एंटरटेनमेंट जैसी कंपनियां शामिल हैं।

पेटीएम की ई-कॉमर्स वेबसाइट पेटीएम मॉल ने मंत्रालय को अलग से जानकारी दी जिसमें कहा गया है कि उसे वित्त वर्ष 2017-18 के दौरान 1,787.55 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ। उससे पिछले वित्त वर्ष में कंपनी को 13.63 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। 

chat bot
आपका साथी