पतंजलि ने बदला अपना इरादा अब यूपी से शिफ्ट होगा मेगा फूड प्रोसेसिंग पार्क

आचार्य बालकृष्ण ने बताया कि कंपनी इस परियोजना को रद्द कर रही है क्योंकि उसे यूपी सरकार से आवश्यक मंजूरी नहीं मिल सकी है

By Praveen DwivediEdited By: Publish:Wed, 06 Jun 2018 01:02 PM (IST) Updated:Wed, 06 Jun 2018 01:02 PM (IST)
पतंजलि ने बदला अपना इरादा अब यूपी से शिफ्ट होगा मेगा फूड प्रोसेसिंग पार्क
पतंजलि ने बदला अपना इरादा अब यूपी से शिफ्ट होगा मेगा फूड प्रोसेसिंग पार्क

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। बाबा रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद ने जानकारी दी है कि वो उत्तर प्रदेश के यमुना एक्सप्रेसवे पर 6,000 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले प्रस्तावित मेगा फूड प्रोसेसिंग प्रोजेक्ट को फिलहाल के लिए छोड़ रही है, ऐसा इसलिए क्योंकि उसे उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से पर्याप्त सहयोग नहीं मिल रहा है।

हालांकि इस पर उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा है कि उसने अंतिम मंजूरी पाने के लिए आवश्यक शर्तों को पूरा करने हेतु पतंजलि को एक और महीने का समय दिया है। कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी है कि यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (वाईईआईडीए) को राज्य सरकार से जमीन के हस्तांतरण के लिए आवश्यक मंजूरी नहीं मिली है। हरिद्वार स्थित इस कंपनी ने अपनी ही एक कंपनी पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क के माध्यम से घरेलू और निर्यात बाजारों की जरुरतों को पूरा करने के लिए वाईएआईडीए में 425 एकड़ भूमि में एक संयंत्र स्थापित करने के लिए 6,000 करोड़ रुपये का निवेश करने का प्रस्ताव रखा था।

इस मामले की जानकारी देते हुए पतंजलि आयुर्वेद के मैनेजिंग डायरेक्टर आचार्य बालकृष्ण ने बताया, “हम इस परियोजना को रद्द कर रहे हैं क्योंकि हमें यूपी सरकार से आवश्यक मंजूरी नहीं मिल सकी है।” उन्होंने संकेत दिए कि अब इस परियोजाना को किसी अन्य राज्य में शिफ्ट किया जा सकता है। हालांकि उन्होंने इस मामले पर अन्य कोई जानकारी साझा नहीं की।

chat bot
आपका साथी