एक बार फिर ONGC बन गई है देश की सबसे लाभकारी सरकारी कंपनी

शेयर बाजारों में सूचीबद्ध कंपनियों की ओर से जारी किए गए नतीजों के मुताबिक 2018-19 में ओएनजीसी का शुद्ध लाभ 34 फीसद बढ़कर 26716 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

By Pawan JayaswalEdited By: Publish:Mon, 03 Jun 2019 10:35 AM (IST) Updated:Mon, 03 Jun 2019 11:29 AM (IST)
एक बार फिर ONGC बन गई है देश की सबसे लाभकारी सरकारी कंपनी
एक बार फिर ONGC बन गई है देश की सबसे लाभकारी सरकारी कंपनी

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। देश की सबसे बड़ी तेल एवं गैस उत्पादक कंपनी ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आइओसी) को पीछे छोड़कर फिर से देश की सबसे लाभकारी कंपनी बन गई।

शेयर बाजारों में सूचीबद्ध कंपनियों की ओर से जारी किए गए नतीजों के मुताबिक 2018-19 में ओएनजीसी का शुद्ध लाभ 34 फीसद बढ़कर 26,716 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसी अवधि में आइओसी का शुद्ध लाभ 17,274 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। इससे पहले के दो साल में आइओसी ने ओएनजीसी से सर्वाधिक लाभकारी कंपनी का तमगा छीन लिया था। आइओसी के हाथ से सर्वाधिक टर्नओवर वाली कंपनी का तमगा भी निकल गया। टर्नओवर के लिहाज से अब मुकेश अंबानी की कंपनी आरआइएल नंबर एक कंपनी है।

वित्त वर्ष 2017-18 में आइओसी ने रिकॉर्ड 21,346 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था। उस साल ओएनजीसी का शुद्ध लाभ 19,945 करोड़ रुपये था। आरआइएल लगातार चौथे साल देश की सबसे लाभकारी कंपनी रही है। पिछले वित्त वर्ष में कंपनी ने 39,588 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी