नैचुरल गैस की कीमत बढ़ने से FY19 की पहली छमाही में ONGC को होगा 1500 करोड़ का मुनाफा: मूडीज

बढ़ोतरी के बाद अब नेचुरल गैस का भाव 3.06 डॉलर प्रति 10 लाख ब्रिटिश थर्मल यूनिट (एमएमबीटीयू) हो जाएगा

By Praveen DwivediEdited By: Publish:Thu, 05 Apr 2018 06:48 PM (IST) Updated:Thu, 05 Apr 2018 06:48 PM (IST)
नैचुरल गैस की कीमत बढ़ने से FY19 की पहली छमाही में ONGC को होगा 1500 करोड़ का मुनाफा: मूडीज
नैचुरल गैस की कीमत बढ़ने से FY19 की पहली छमाही में ONGC को होगा 1500 करोड़ का मुनाफा: मूडीज

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। केंद्र सरकार की ओर से प्राकृतिक गैस की कीमतों में हुई हालिया बढ़ोतरी के कारण सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी ओएनजीसी लिमिटेड को चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में 1500 करोड़ रुपये का अतिरिक्त राजस्व हासिल होगा। यह बात वैश्विक रेटिंग एजेंसी मूडीज ने कही है।

बढ़ोतरी के बाद अब नेचुरल गैस का भाव 3.06 डॉलर प्रति 10 लाख ब्रिटिश थर्मल यूनिट (एमएमबीटीयू) हो जाएगा। पिछले दो वर्षो में गैस की यह सबसे ऊंची दर होगी। वर्तमान में गैस का भाव 2.89 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू है। तेल मंत्रालय के पेट्रोलियम प्लानिंग एवं विश्लेषण सेल की ओर से जारी नोटिफिकेशन के जरिए यह जानकारी सामने आई है। वित्त वर्ष 2017 में कुल क्रूड ऑयल और नेचुरल गैस प्रोडक्शन में, नेचुरल गैस की हिस्सेदारी 45 फीसद की है।

क्या कहा मूडीज ने: मूडीज की ओर से आज जारी किए गए क्रेडिट आउटलुक में कहा गया, “ओएनजीसी और इसकी सहयोगी इकाईयों के लिए वित्त वर्ष 2019 की पहली छमाही में लगभग 10 अरब घन मीटर की प्राकृतिक गैस की बिक्री का अनुमान है और इस लिहाज से 1 अप्रैल से 30 सितंबर 2018 के बीच छह महीनों में ओएनजीसी के प्राकृतिक गैस का राजस्व 23 फीसद के इजाफे के साथ 80 बिलियन रुपए (8000 करोड़ रुपए) हो जाएगा।”

गौरतलब है कि इससे पहले इससे पहले अक्टूबर, 2017 में सरकार ने लगभग तीन वर्षो बाद पहली बार प्राकृतिक गैस का दाम बढ़ाया था। उस वक्त प्राकृतिक गैस का भाव बढ़ाकर 2.89 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू किया गया था। उससे पहले लगातार पांच छमाहियों में गैस के भाव में कमी की गई थी।

chat bot
आपका साथी